- Hindi News
- International
- Three Indians Kidnapped By Al Qaeda In Mali, Indian Foreign Ministry Demands Immediate Action
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल।
पश्चिम अफ्रीकी देश माली में मंगलवार (1 जुलाई 2025) को तीन भारतीयों को अगवा कर लिया गया था। ये लोग एक डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और भारतीयों की सुरक्षित और जल्दी रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात को जारी बयान में बताया कि1 जुलाई को पश्चिम और मध्य माली के कई सैन्य और सरकारी ठिकानों पर अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने हमला किया। इसी दौरान कायेस स्थित फैक्ट्री पर भी हमला हुआ।
बमाको स्थित भारतीय दूतावास पूरे घटनाक्रम पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। दूतावास स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन से लगातार संपर्क में है। अगवा भारतीयों के परिवारों को भी हर जानकारी दी जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यह हमला माली के पश्चिमी हिस्से में हुआ, जो हाल के वर्षों में असुरक्षा और आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन चुका है।
————————
3 जुलाई के अपडेट्स यहां पढ़ें…