Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड'वह किसी को अपने बहुत करीब नहीं आने देती थी', कैसा था...

‘वह किसी को अपने बहुत करीब नहीं आने देती थी’, कैसा था श्रीदेवी संग रिश्ता? एक्टर बोले- सिर्फ दुआ-सलाम होता था


Last Updated:

Kiran Kumar On Sridevi: किरण कुमार ने ‘खुदा गवाह’ फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम किया था. इस मूवी में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आए थे. हाल ही में किरण कुमार ने बताया कि श्रीदेवी किसी को अपने ज्यादा करीब नहीं…और पढ़ें

‘खुदा गवाह’ फिल्म में श्रीदेवी के साथ एक्टर ने किया था काम.

हाइलाइट्स

  • ‘खुदा गवाह’ फिल्म में किरण कुमार बने थे विलेन.
  • श्रीदेवी के साथ शेयर किया था स्क्रीन.
  • क्लाइमैक्स शूट में किरण कुमार को लगी थी चोट
नई दिल्ली. श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘खुदा गवाह’ साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों सितारों की केमिस्ट्री छा गई थी. मूवी में किरण कुमार विलेन पाशा के किरदार में दिखे थे और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. यह रोल शुरुआत में दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी के लिए लिखा गया था. लेकिन बाद में यह किरण कुमार को मिल गया. हाल ही में किरण कुमार ने श्रीदेवी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया.

रेड एफएम को दिए इंटरव्यू में किरण कुमार ने कहा, ‘श्रीदेवी के साथ मेरा एक सलाम-दुआ का रिश्ता रहा है. वह किसी को अपने बहुत करीब नहीं आने देती थीं. जब कोई आपको क्लोज नहीं आने देता है, तो तब आप उनसे सलाम-दुआ का रिश्ता रखते हैं. इसलिए सेट पर मैं बस उन्हें ग्रीट करता था.’ इसके अलावा किरण कुमार ने ‘खुदा गवाह’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के साथ हुई अपनी लंबी बातचीत को याद किया.

किरण कुमार ने क्लाइमैक्स का बताया किस्सा

किरण कुमार ने बताया, ‘क्लाइमैक्स में एक अच्छा सीक्वेंस था, जहां मैं दौड़ रहा हूं. अमित जी और श्रीदेवी दोनों तरफ से घोड़ों पर सवार हैं. वे मुझे उठाते हैं और फिर एक पहाड़ी से नीचे फेंक देते हैं. इसी तरह पाशा की मौत होती है. लेकिन जब उन्होंने मुझे उठाया और घोड़े पर सवार होकर आगे बढ़े, तो एक घोड़े के खुर से मेरे पैर में चोट लग गई, जिससे वह सूज गया.’

शूट के दौरान पैर में लग गई थी चोट

उन्होंने आगे कहा, ‘शूट के बाद श्रीदेवी घोड़े से उतरीं और कहा कि किरण, आप ठीक हैं? आपके पैर में चोट लग गई. मैंने कहा- हां, ठीक है. ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आपको सावधान रहना चाहिए था. आपने इस शॉट के लिए डुप्लीकेट क्यों नहीं लिया? मैंने कहा कि मैडम, इस शॉट में आपने मुझे उठाया था. बहुत मजा आया. प्लीज आप चिंता मत करिए. बहुत-बहुत धन्यवाद. यही मेरी मैडम के साथ इकलौती बातचीत थी. लेकिन वही मेरे लिए बहुत थी.’

साल 2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन

बताते चलें कि श्रीदेवी का निधन साल 2018 में हुआ था. उन्हें मरणोपरांत साल 2017 की क्राइम थ्रिलर ‘मॉम’ में अपनी अंतिम भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उनके परिवार में पति और निर्माता बोनी कपूर हैं. साथ ही उनकी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, जो अपनी मां के निधन के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.

homeentertainment

कैसा था श्रीदेवी संग रिश्ता? एक्टर बोले- वह किसी को अपने करीब नहीं आने देती थी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments