Last Updated:
Kiran Kumar On Sridevi: किरण कुमार ने ‘खुदा गवाह’ फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम किया था. इस मूवी में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आए थे. हाल ही में किरण कुमार ने बताया कि श्रीदेवी किसी को अपने ज्यादा करीब नहीं…और पढ़ें
‘खुदा गवाह’ फिल्म में श्रीदेवी के साथ एक्टर ने किया था काम.
हाइलाइट्स
- ‘खुदा गवाह’ फिल्म में किरण कुमार बने थे विलेन.
- श्रीदेवी के साथ शेयर किया था स्क्रीन.
- क्लाइमैक्स शूट में किरण कुमार को लगी थी चोट
रेड एफएम को दिए इंटरव्यू में किरण कुमार ने कहा, ‘श्रीदेवी के साथ मेरा एक सलाम-दुआ का रिश्ता रहा है. वह किसी को अपने बहुत करीब नहीं आने देती थीं. जब कोई आपको क्लोज नहीं आने देता है, तो तब आप उनसे सलाम-दुआ का रिश्ता रखते हैं. इसलिए सेट पर मैं बस उन्हें ग्रीट करता था.’ इसके अलावा किरण कुमार ने ‘खुदा गवाह’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के साथ हुई अपनी लंबी बातचीत को याद किया.
किरण कुमार ने क्लाइमैक्स का बताया किस्सा
शूट के दौरान पैर में लग गई थी चोट
साल 2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन
बताते चलें कि श्रीदेवी का निधन साल 2018 में हुआ था. उन्हें मरणोपरांत साल 2017 की क्राइम थ्रिलर ‘मॉम’ में अपनी अंतिम भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उनके परिवार में पति और निर्माता बोनी कपूर हैं. साथ ही उनकी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, जो अपनी मां के निधन के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.