Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड'वह सही थे...', अनुपम खेर के लिए सच हुई 7500Cr के मालिक...

‘वह सही थे…’, अनुपम खेर के लिए सच हुई 7500Cr के मालिक की ये भविष्यवाणी, कहा था- ‘मैं ही आखिर सुपरस्टार हूं’


Last Updated:

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस एक्टर ने अनुपम खेर से कहा था कि वो ही ‘आखिर सुपरस्टार’ हैं.

अनुपम खेर ने इस सुपरस्टार के साथ कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

हाइलाइट्स

  • अनुपम खेर ने शाहरुख को ‘आखिरी सुपरस्टार’ माना.
  • अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज हुई.
  • शाहरुख खान की संपत्ति 7500 करोड़ रुपये आंकी गई.

नई दिल्ली. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सितारे आए और चले गए, लेकिन सुपरस्टार का दर्जा सभी का नहीं मिल सका. कोई सुपरहिट स्टार बनकर लोगों के दिलों में छा गया तो कोई दर्शकों को अपनी एक्टिंग से सालों तक लुभाने की कोशिश में रहा, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और साइड हीरो बनकर ही रह गए. 90 के दशक के स्टार्स में सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, बॉबी देओल, से लेकर सनी देओल तक कई स्टार्स ने सालों तक राज किया. 90 के दशक में एक और हीरो लोगों का फेवरेट बना. ये वो हीरो हैं, जिनकी बॉलीवुड में कोई जान-पहचान नहीं थी. खुद अपने दम पर उन्होंने पहचान बनाई और फिल्ममेकर्स के फेवरेट हो गए. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने उनकी उस भविष्यवाणी का हाल ही में याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था मैं ही आखिर सुपरस्टार हूं…’.

अनुपम खेर इन दिनों फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर सुर्खियों में हैं, जो आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को वो जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस प्रमोशन के बीच उन्होंने 7500 करोड़ी एक्टर को याद किया, जिसको उन्होंने भी माना कि वो ही आखिरी सुपरस्टार‘ हैं.

इस एक्टर ने खुद को बताया का आखिरी सुपरस्टार

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में, अनुपम खेर ने बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में एक समय सच्चे रिश्ते होते थे, जब वैनिटी वैन और मोबाइल फोन आम नहीं थे. अपने टॉक शो के एक यादगार एपिसोड को याद करते हुए. उन्होंने शेयर किया, हमारे रिश्ते बने हैं. ना हमारे पास वैनिटी वैन होती थी, ना मोबाइल, हमारे पास रिश्ते होते थे. मेरे शो पर शाहरुख खान ने कहा था ‘मैं ही आखिरी सुपरस्टार हूं. अनुपन खेर ने उस भविष्यवाणी को सही बताते हुए कहा, और मुझे लगता है कि उन्होंने सही कहा था.

Anupam Kher, Anupam Kher News, shah rukh Khan last superstar, Anupam Kher recalls shah rukh Khan statement, shah rukh Khan Films, shah rukh Khan Networth, shah rukh Khan and Anupam Kher, when shah rukh Khan said to Anupam Kher I am the last superstar, अनुपम खेर, अनुपम खेर न्यूज, शाहरुख खान आखिरी सुपरस्टार, अनुपम खेर ने शाहरुख खान के बयान को याद किया, शाहरुख खान फिल्म्स, शाहरुख खान नेटवर्थ, शाहरुख खान और अनुपम खेर, जब शाहरुख खान ने अनुपम खेर से कहा कि मैं आखिरी सुपरस्टार हूं
अनुपम खेर और शाहरुख खान ने साथ में दीवाना, चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डर, कुछ कुछ होता है, और दिल तो पागल है, जैसी हिट फिल्मों में देखा गया है.

स्टारडम समय के साथ नहीं बदलता

अनुपम ने अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे आइकॉनिक सितारों की स्थायी स्टारडम की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उनकी स्टारडम समय के साथ नहीं बदलता. अमिताभ बच्चन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. उन्होंने मुश्किल समय देखा और फिर एक बार फिर शानदार वापसी की. यही तो होता है असली सुपरस्टार.’

तन्वी द ग्रेट को लेकर सुर्खियों में हैं अनुपम खेर

अनुपम खेर इन दिनों अपनी अगली फिल्म तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया है. इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग भी की है. उनके अलावा जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासर और गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार इयान ग्लेन जैसे कलाकार शामिल हैं.

बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं किंग खान

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,500 करोड़ रूपये आंकी गई है. इससे वह भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं. 

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘वह सही थे…’, अनुपम खेर के लिए सच हुई 7500Cr के मालिक की ये भविष्यवाणी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments