Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशवाराणसी की नाइट मार्केट की अवैध दुकानों पर गरजा बुलडोजर: कैंट...

वाराणसी की नाइट मार्केट की अवैध दुकानों पर गरजा बुलडोजर: कैंट स्टेशन के सामने 50 दुकानें जमींदोज, आधी रात तक कार्रवाई जारी – Varanasi News


वाराणसी में बुलडोजर की कार्रवाई में शामिल नगर निगम की टीम।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने छोटे दुकानदारों के लिए बनाए गए नाइट मार्केट पर शुक्रवार की रात नगर निगम का बुलडोजर गरजा। एडीएम सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण और अवैध दुकानों पर कार्रवाई शुरू कराई। आवंटियों को 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद प्रशा

.

फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक रुकवाकर सामान को नगर निगम के वाहनों ने लादना शुरू किया। लोग अपनी दुकानों का सामान लेकर भागने लगे। नोटिस नगर निगम प्रशासन की ओर से नाइट मार्केट को खाली कराने के लिए कहा गया था, टीम ने विरोध के बीच 50 से अधिक अवैध दुकानें हटवाईं। इसके अलावा देर रात तक कार्रवाई चलती रही।

बता दें कि बुधवार को जब नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की और कुछ गुमटियों को लादा गया तो पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने विरोध विरोध किया था। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधिकारियों से बातचीत कर दुकान हटाने के लिए फेरी पटरी वालों को दो दिन का समय दिलाया।

कार्रवाई से पहले सिगरा इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को होने वाले एक्शन की जानकारी दी और अनाधिकृत लोगों को हटाया।

शुक्रवार रात 10 बजे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा की अगुवाई में नगर निगम की टीम फोर्स के साथ कैंट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट पहुंची। यहां दुकानदारों के विरोध के बीच नगर निगम ने दुकानें हटवाने का काम शुरू कर दिया। करीब पांच घंटे में 50 से अधिक दुकानों को हटवाया गया। रात 1 बजे के बाद भी कार्रवाई जारी रही।

इससे पहले अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण विभाग और प्रवर्तन दल के जवानों के साथ अंधरापुल से रोडवेज तक नाइट मार्केट में अवैध 25 दुकानों को खाली कराया गया था।

कैंट स्टेशन के सामने अवैध दुकानों को हटवाती पुलिस।

कैंट स्टेशन के सामने अवैध दुकानों को हटवाती पुलिस।

फ्लाईओवर के नीचे बनाया गया था मार्केट

नगर निगम ने कैंट स्टेशन के सामने पुल के नीचे नाइट मार्केट को बसाया था, लेकिन इसके संचालन के लिए श्रेया कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था। कंपनी की ओर निर्धारित मानकों को पूरा न करने और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने अब इसे हटाने का काम शुरू कर दिया है।

पिछले एक सप्ताह से यहां के दुकानदार विरोध कर रह हैं। नगर निगम का कहना है कि अब यह मार्केट अवैध हो गया है तो इसे यहां से हटाया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात पहुंची टीम ने इसे हटाने की कार्रवाई शुरू की। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। नगर निगम के मुताबिक सभी दुकानों को हटाया जाएगा। जो दुकानें बच जाएंगी उन पर शनिवार को कार्रवाई की जाएगी।

इंस्पेक्टर सिगरा ने दुकानदारों को मोहलत का समय समाप्त होने की बात कहकर तत्काल सामान हटावाया।

इंस्पेक्टर सिगरा ने दुकानदारों को मोहलत का समय समाप्त होने की बात कहकर तत्काल सामान हटावाया।

नगर आयुक्त ने दर्ज कराई थी FIR

वाराणसी में चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट बाजार और बेनिया स्थित पार्किंग के संचालन करने वाली एजेंसी श्रेया इंटरप्राइजेज पर धोखाधड़ी की धाराओं में नगर आयुक्त ने बीते 10 जून को सिगरा थाने में केस दर्ज कराया है। एजेंसी पर बिजली और पार्किंग शुल्क का 02 करोड़ 76 लाख 21 हजार 671 रुपए बकाया नहीं जमा करने का आरोप है।

गौरतलब है कि नाइट बाजार के संचालन में गड़बड़ियों के चलते जनवरी 2025 में एजेंसी का लाइसेंस रद कर दिया गया था। बावजूद इसके आज तक फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार का संचालन हो रहा है। बीते एक अप्रैल को फ्लाईओवर के नीचे कैंट रेलवे स्टेशन के सामने गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई थी।

जानिए एजेंसी पर क्या है आरोप

सिगरा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज की फर्म श्रेया इंटरप्राइजेज को स्मार्ट सिटी योजना के तहत बेनिया स्थित भूमिगत पार्किंग और लहरतारा चौकाघाट स्थित नाइट बाजार, अर्बन प्लेस मेकिंग के संचालन, रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी।

एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं करने पर राजस्व भुगतान रोकते हुए एग्रीमेंट निरस्त किया गया, जुर्माना भी लगा लेकिन एजेंसी ने अपना बकाया जमा नहीं किया। सिगरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस फाइल कर किया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

जाम और गंदगी का सबब बन गया था नाइट मार्केट

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार बनाया। फ्लाईओवर के पिलर को आकर्षक पेंटिंग से सजाया गया था। खानपान की दुकानें खोली गई। संचालन का जिम्मा श्रेया एजेंसी को दिया गया था।

नाइट मार्केट के चलते सड़क पर जाम की समस्या बढ़ गई। इतना ही नहीं एजेंसी से जुड़े लोगों ने नगर निगम पर दबाव बनाकर इंग्लिशिया लाइन से कैंट की तरफ आने वाले मार्ग को भी ब्लॉक कर दिया था। फ्लाईओवर के नीचे गंदगी के साथ जाम की समस्या के साथ वहां अनैतिक गतिविधियों की भी जानकारी होने पर नगर निगम ने एजेंसी को चेताया था।

दैनिक भास्कर ने भी इस नाइट बाजार के चलते होने वाली गंदगी, चौतरफा लगने वाले जाम के बाबत प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित की थी। शिकायतों के बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर नगर निगम ने नाइट बाजार को बंद करने का निर्णय लिया।

नगर निगम को मिल रही थी शिकायतें

शिकायत मिली कि नाइट मार्केट का संचालन करने वाली एजेंसी ने शर्तों का उल्लंघन करते हुए अधिक लाभ के चक्कर में निर्धारित संख्या से अधिक दुकानें आवंटित कर दी। एजेंसी ने मनमानी करते हुए रेलिंग काटकर ऐसा यू टर्न बनाया जिससे पूरे इलाके में दुर्घटना होने लगी और कैंट स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। नाइट मार्केट में नियमित साफ सफाई नहीं होती थी। पूरे मार्केट में जगह जगह गंदगी का अंबार होने से काशी की छवि धूमिल हो रही थी।

वाराणसी में पुलिस कार्रवाई के दौरान यातायात रोककर दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

वाराणसी में पुलिस कार्रवाई के दौरान यातायात रोककर दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

अब जानिए नगर निगम की आगामी योजना

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे सजे नाइट मार्केट की खाली कराने के बाद नगर निगम यहां पर सुंदरीकरण कराएगा। आकर्षक रंग बिरंगी लाइट की सजावट के साथ ही यात्रियों के लिए बेंच तैयार होंगे।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तावित विकास कार्यों के तहत सीटिंग बेंच, पाथवे, ई रिक्शा हेतु चार्जिंग स्टेशन, स्कल्पचर एवं डेकोरेटिव लाइट, हॉर्टिकल्चर के कार्य, एडवर्टाइजिंग पैनल, यातायात की सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत टेबल टॉप क्रासिंग आदि कार्य प्रस्तावित हैं।

तस्वीरों में देखिए नगर निगम का एक्शन

पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने संभाला मोर्चा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments