Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशवाराणसी के होटल से सेक्स रैकेट समेत एजेंट दबोचा: श्रीरामनगर कालोनी...

वाराणसी के होटल से सेक्स रैकेट समेत एजेंट दबोचा: श्रीरामनगर कालोनी से 2 युवतियों समेत 6 गिरफ्तार, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद – Varanasi News


महमूरगंज इलाके के होटल हैवेन-इन में छापेमारी करते एसीपी गौरव कुमार।

वाराणसी के महमूरगंज इलाके के होटल हैवेन-इन में रविवार की रात पुलिस टीम ने छापेमार कार्रवाई की। होटल में देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया। होटल के कमरे से ग्राहक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं भाग

.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस चार पुरुषों के साथ दो युवतियों को थाना भेलूपुर पर लेकर पहुंची। जहां उनके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

होटल हैवेन-इन में रजिस्टर की जांच करते एसीपी गौरव कुमार।

भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि श्रीराम नगर कालोनी में पिछले कुछ दिनों से अवांछनीय तत्वों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद रविवार को होटल हैवेनइन में इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी के साथ छापा मारा गया। होटल के प्रथम तल के कमरों में सेक्स रैकेट चलता मिला।

होटल के नाम पर चलने वाले सेक्स रैकेट में युवक-युवतियों से ऑनलाइन बुकिंग ली जाती थी। उन्हें रूम उपलब्ध कराया जाता था तो ग्राहकों को युवतियों की सप्लाई होती थी। जांच में पता चला कि इसमें बड़े शिक्षण संस्थानों से जुड़े युवक भी ग्राहक के तौर पर पहुंचते थे।

एसीपी गौरव कुमार ने इंस्पेक्टर को क्षेत्र के सभी संदिग्ध स्थानों पर निगरानी का निर्देश दिया।

एसीपी गौरव कुमार ने इंस्पेक्टर को क्षेत्र के सभी संदिग्ध स्थानों पर निगरानी का निर्देश दिया।

पिछले दिनों एक ग्राहक से विवाद के बाद पुलिस को इस गेस्ट हाउस नजर रखी जा रही थी। एसीपी ने बताया कि दो युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में चंदौली निवासी आशीष कुमार पासवान, औरंगजेब आफरी, संचालक राजेश त्रिपाठी और बिल्डिंग मालिक संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवतियों से पूछताछ जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments