Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशवाराणसी से जयपुर-कोलकाता के लिए आज से सीधी उड़ान: एयर इंडिया...

वाराणसी से जयपुर-कोलकाता के लिए आज से सीधी उड़ान: एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट का आगाज, बनारस से जाएगी कोलकाता – Varanasi News


देश की प्रतिष्ठित विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस आज से बनारस से दो नई फ्लाइट का आगाज करेगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या और ग्रीष्मकालीन अवकाश में मांग के बाद एयर इंडिया ने दो नई विमान सेवाओं की घोषणा की थी, इन्हें आज विशेष रूप से रवाना किया जाएगा।

.

इन दोनों सेवाओं में वाराणसी से जयपुर और कोलकाता के लिए नई उड़ान आज से शुरू होगी। शेड्यूल के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1596 दोपहर 1.50 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर अपराह्न 3.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा।

फिर यही विमान आईएक्स 1597 बनकर अपराह्न 3.50 बजे उड़ान भरकर शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंचेगा। यही विमान आईएक्स 1560 बनकर जयपुर से शाम 6 बजे उड़ान भरकर शाम 7.40 बजे वाराणसी पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान आईएक्स 1561 बनकर रात 8.10 बजे उड़ान भरकर रात 9.40 बजे कोलकाता पहुंचेगा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दोनों महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को समय और पैसे की बचत होगी। व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ये फ्लाइट जयपुर से रोजाना वाराणसी के लिए संचालित होगी।

यही फ्लाइट वाराणसी से आगे कोलकाता जाएगी और वहां से नई फ्लाइट काठमांडू जाएगी। इस तरह यात्रियों को जयपुर से नेपाल के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी। फरवरी तक स्पाइसजेट एयरलाइन वाराणसी से जयपुर के लिए के लिए फ्लाइट ऑपरेट करती थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments