Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशवार्ड में उपलब्ध कराएंगे एक्स्ट्रा संसाधन: पार्षदों ने कहा काम हो...

वार्ड में उपलब्ध कराएंगे एक्स्ट्रा संसाधन: पार्षदों ने कहा काम हो जाता है पर बताते नहीं; रुके टेंडरों की भी समस्या बताई – Indore News


इंदौर में मंगलवार को विधानसभा क्रमांक 1 में आने वाले वार्डों के विकास कामों की समीक्षा बैठक हुई। ये बैठक करीब चार घंटे से ज्यादा चली।

.

ये बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सिटी बस ऑफिस में हुई। इसमें निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, पार्षद कमल वाघेला, बरखा नितिन मालू, भावना मनोज मिश्रा, राहुल जायसवाल, सोनाली धारकर, संध्या यादव, सीमा डाबी, पराग कौशल, शिवम यादव, महेश चौधरी, फातिमा रफीक खान, शिखा संदीप दुबे, ममता सुनेर, सहित सभी अपर आयुक्त, जोनल अधिकारी, विभाग प्रमुख व अन्य अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में अमृत-2 योजना, सड़कें, ड्रेनेज सहित विभिन्न बातें भी उठी। कुछ पार्षदों ने बताया कि क्षेत्र में काम हो जाता है, लेकिन उन्हें जानकारी तक नहीं दी जाती। काम होने के बाद उन्हें इसका पता चलता है। वहीं टेंडरों को लेकर भी पार्षदों ने अपनी बातें रखी।

बता दें कि कई टेंडर एसओआर के कारण रुके हुए हैं। शासन से करीब डेढ़ माह पहले एक लेटर नगर निगम के पास आया है, जिसके चलते कई टेंडर रुके हुए हैं। पार्षदों ने टेंडरों की समस्याओं को भी महापौर के सामने रखा।

बैठक के दौरान महापौर ने विधानसभा 01 के अंतर्गत आने वाले जोन क्रमांक 1, 2, 4, 15 एवं 16 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 17 तक के विकास कामों की वार्ड वार समीक्षा की। इन वार्डों में चल रहे एवं प्रस्तावित सड़क निर्माण, सीवरेज काम, उद्यान विकास, संजीवनी क्लिनिक, योग शेड निर्माण, पेचवर्क एवं अन्य अधोसंरचनात्मक कामों की डिटेल में जानकारी ली।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड क्षेत्र में जहां सड़क निर्माण या अन्य बाधक निर्माण काम हो रहे हैं, वहां अवरोध हटाने की कार्रवाई तत्काल की जाए, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कामों को गति दी जाए, ताकि प्रत्येक वार्ड में विकास काम समय सीमा में पूरा हो सकें।

साथ ही बैठक में मुख्य एवं उप-सड़कों पर पेचवर्क कामों में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।

एमआईसी मेंबरों, पार्षदों, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते महापौर।

समाधान निर्धारित समय सीमा में कराए महापौर ने कहा कि जोन और वार्ड क्षेत्रों में चल रहे प्रत्येक कामों की जानकारी क्षेत्रीय पार्षदों को दी जाए। जिन ठेकेदारों या एजेंसियों ने एक से अधिक काम लिए हैं लेकिन काम प्रगति पर नहीं है, उनके विरुद्ध ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही विकास कामों से संबंधित नस्तियों की क्योरियों का समाधान निर्धारित समय सीमा में कराए।

महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि जोन वार संसाधनों जैसे डंपर, जेसीबी, पेड़ कटाई-छंटाई मशीन, ग्रीन वेस्ट उठाने वाले वाहन आदि का शेड्यूल तैयार कर क्षेत्रवार आवंटन किया जाए, ताकि पार्षद अपने वार्डों में कामों का प्रभावी संचालन कर सकें। अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत कामों को जल्दी शुरू किया जाए।

जनप्रतिनिधियों के साथ सतत समन्वय बनाकर काम करें निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सतत समन्वय बनाकर काम करें तथा प्रत्येक जोन और वार्ड क्षेत्र का नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने कहा कि विकास कामों में गति बनाए रखने के साथ-साथ राजस्व वसूली और ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था सशक्त बने और नागरिक सेवाओं में पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से विधानसभा 1 क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समय सीमा में पूरा किया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments