Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशविंध्याचल में कॉरिडोर की दीवार टूटी: नशे में धुत चालक ने...

विंध्याचल में कॉरिडोर की दीवार टूटी: नशे में धुत चालक ने मारी टक्कर, डीएम ने किया निरीक्षण; 500 मीटर गंगा घाट का निर्माण जारी – Mirzapur News


मिर्जापुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के माता विंध्यवासिनी धाम में कोतवाली मार्ग पर एक नशे में धुत वाहन चालक ने कॉरिडोर की जालीदार दीवार को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक को पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मौके पर पहुंचीं। उन्होंने धाम और गंगा घाटों का निरीक्षण किया। कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टीन शेड लगाए गए हैं। इससे भक्तों को गर्मी, सर्दी और बारिश से राहत मिलेगी।

धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। रास्ते में प्याऊ लगाई गई हैं। नंगे पांव चलने वाले भक्तों के लिए पूरे मार्ग पर मैटी बिछाई गई है। कॉरिडोर की दीवारों पर मां विंध्यवासिनी से संबंधित धार्मिक चित्र लगाए जा रहे हैं।

विंध्याचल में गंगा नदी के तट पर डेढ़ किलोमीटर लंबे विंध्य परिपथ का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही 500 मीटर लंबे गंगा घाट का निर्माण भी किया जा रहा है। आगामी नवरात्र मेले से पहले यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments