नितिन कुमार अवस्थी | मिर्जापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना कोतवाली क्षेत्र में दक्षिणा के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया। घटना न्यू वीआईपी मार्ग स्थित एक प्रसाद की दुकान पर बुधवार को हुई।
बलुआ घाट निवासी निवेदित भट्ट दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान उत्तम पांडेय से पैसों के बंटवारे को लेकर उनकी बहस शुरू हो गई। बहस मारपीट में बदल गई और उत्तम पांडेय के पक्ष ने कैंची से हमला कर दिया। इस हमले में निवेदित भट्ट घायल हो गए।
घायल निवेदित को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत विंध्याचल कोतवाली में की गई। पुलिस ने कंतित निवासी उत्तम पांडेय पुत्र चिरंजीव पांडेय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।