विदिशा जिले में मंगलवार को लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए। जिले के नदी-नाले उफान पर आने के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
.
ग्यारसपुर के ग्राम सुजवाह में बाढ़ की स्थिति बनने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन के नेतृत्व में एसडीईआरएफ की टीम को रवाना किया गया। प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे और उनकी टीम ने 37 महिला, पुरुष और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कुरवाई तहसील के बेंदीगढ़ गांव में लगभग 70 ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंसे थे। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर DRC सिरोंज एवं DRC कुरवाई की संयुक्त टीमों को भेजा गया। होमगार्ड प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में सिरोंज एवं कुरवाई की होमगार्ड टीमों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालकर आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया।
प्रशासन द्वारा तुरंत खाद्य सामग्री, चिकित्सा सहायता और पेयजल जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि भारी बारिश और जलभराव के दौरान सतर्क रहें। किसी भी आपात स्थिति में स्टेट कमांड सेंटर 1070 या 1079 पर तुरंत संपर्क करें।