Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशविदेश से इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट सीखने आया दल: शहर के स्वच्छता...

विदेश से इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट सीखने आया दल: शहर के स्वच्छता मॉडल की करेंगा स्टडी – Indore News


लैटिन अमेरिका से चार देशों का एक प्रतिनिधि मंडल इंदौर आया। यह दल स्वच्छता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे इंदौर नगर निगम के कामों को जानने और समझने के लिए आया है। इस प्रतिनिधि मंडल में ब्राजील, कोलंबिया, इक्वाडोर और ग्वाटेमाला के अधिकारी व

.

रेसिडेंसी कोठी में निगमायुक्त से मुलाकात करता विदेशी प्रतिनिधि मंडल।

मंगलवार को उन्होंने रेसिडेंसी कोठी में निगमायुक्त शिवम वर्मा से मुलाकात की। निगमायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को इंदौर की स्वच्छता यात्रा, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन, री-सायकलिंग और वैल्यू एडिशन की प्रोसेस के बारे में डिटेल में जानकारी दी।

विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने कई जगह का निरीक्षण भी किया।

विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने कई जगह का निरीक्षण भी किया।

विदेशी प्रतिनिधियों ने गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट और ट्रेचिंग ग्राउंड का भी दौरा किया, जहां शहर से निकलने वाले कचरे से मीथेन गैस बनाकर सीएनजी तैयार की जाती है। उन्होंने इंदौर द्वारा अपशिष्ट मैनेजमेंट में अपनाई गई नए टेक्नीक, सतत विकास की दिशा में किए गए प्रयासों और कचरे से ऊर्जा बनाने की प्रोसेस की सराहना की।

लैटिन अमेरिकी दल ने कहा कि इंदौर का स्वच्छता मॉडल विकासशील देशों के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे वे अपने-अपने देशों में अपनाने पर विचार करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments