Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशविधायक के गृह ग्राम में राशन वितरण में अनियमितता: शिवपुरी में...

विधायक के गृह ग्राम में राशन वितरण में अनियमितता: शिवपुरी में सेल्समैन पर गरीबों का राशन हड़पने का आरोप, कई महीनों से नहीं बांटा – Shivpuri News



शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम तरावली में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कंट्रोल दुकान के सेल्समैन रीतेश यादव पर नवंबर और दिसंबर महीने का राशन न देने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि पात्र होने के बावजूद उन्हें

.

ग्रामीणों के अनुसार, तरावली गांव के कुछ लोगों को तो राशन दिया गया, लेकिन पास के गुहांसा गांव के करीब 200 पात्र हितग्राहियों को राशन नहीं मिला। इस मामले की शिकायत पहले कोलारस एसडीएम से की गई थी। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर गौरव कदम ने सेल्समैन को तुरंत राशन बांटने के निर्देश दिए थे।

सरकारी राशन दुकान पर नहीं थे सेल्समैन इसके बावजूद जब राशन नहीं मिला तो नाराज ग्रामीणों ने कंट्रोल दुकान से ही फूड इंस्पेक्टर को फोन कर सूचना दी। फूड इंस्पेक्टर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जांच के लिए गांव पहुंचे, लेकिन उस समय दुकान बंद मिली और सेल्समैन मौके पर मौजूद नहीं था।

फूड इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर जांच रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन ने राशन काले बाजार में बेच दिया है और अब तक कोई सख्त कार्रवाई न होने से उसके हौसले बढ़े हुए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव से भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर को भेजा गया है। मंगलवार को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments