Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडविनोद खन्ना का वो हिट गाना, 'पत्नी' की याद में बिलख-बिलख रोए...

विनोद खन्ना का वो हिट गाना, ‘पत्नी’ की याद में बिलख-बिलख रोए थे सुपरस्टार, पीली साड़ी में कहर ढा गई थी ये हसीना


Last Updated:

विनोद खन्ना ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन साल 1989 में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया था, जो उनकी इमेज से बिल्कुल हटकर था. इस फिल्म के एक गाने में तो वह बिलख-बिलख कर रोए थे.ये गाना उस दौर में …और पढ़ें

इस गाने को लोग आज भी नहीं भूले.

हाइलाइट्स

  • विनोद खन्ना की वो फिल्म जिसका एक गाना हुआ था सुपर ब्लॉकबस्टर.
  • विनोद खन्ना का वो गाना, जो आज भी लोगों को आता है पसंद.
  • विनोद खन्ना के इस गाने में दर्द बयां किया गया है.
नई दिल्ली. साल 1989 में विनोद खन्ना की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें वह सेकेंड लीड रोल में नजर आए थे. फिर भी एक्टर ने लीड रोल वाले सुपरस्टार को कड़ी टक्कर दी थी. इस फिल्म मे उनका एक गाना तो काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में वह अपनी पत्नी को याद कर बिलख-बिलख कर रोए थे.

विनोद खन्ना ने करियर की शुरुआत विलेन के तौर पर की थी. लेकिन करियर में वह आगे चलकर हर तरह के रोल में नजर आए थे. रोमांटिक रोल तो जैसे उनके लिए ही बने थे. उनके लुक पर ये रोल खूब जंचते भी थी. लेकिन एक समय में उनकी एक्शन हीरो वाली इमेज रही थी. बाद में साल 1989 में आई एक फिल्म ने उन्हें रोमांस का बादशाह बना दिया.

chandni
फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.

एक गाने ने तो मचा दिया था तहलका

फिल्म चादंनी में विनोद खन्ना की पत्नी का रोल जूही चावला ने निभाया था.फिल्म में उनकी मौत हो जाती है.लेकिन बाद में विनोद यानी ललित की जिदंगी में श्रीदेवी की एंट्री होती हैं. एक दिन चांदनी अपने बॉस ललित के घर आती हैं और उसी दौरान बरसात में चांदनी को नहाते देख वह अपनी पत्नी को याद करते हुए बिलख-बिलख कर रोते हुए गाते हैं, लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है…. ये गाना उस फिल्म का सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. आज भी लोग इस गाने को पसंद करते हैं. उस दौर में भी गाना खूब हिट हुआ था.


बता दें कि इस फिल्म की कहानी ने लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. विनोद खन्ना के करियर के लिए तो फिल्म वरदान साबित हुई थी. खासतौर पर गाने लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है…. श्रीदेवी पीली साड़ी में बला की खूबसूरत लगी थी. इस गाने में बारिश में भिगती चांदनी को देख सभी उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए थे.
homeentertainment

विनोद खन्ना का वो हिट गाना, ‘पत्नी’ की याद में बिलख-बिलख रोए थे सुपरस्टार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments