Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडविपिन शर्मा ने बॉलीवुड से लिया 12 साल का ब्रेक, विदेश में...

विपिन शर्मा ने बॉलीवुड से लिया 12 साल का ब्रेक, विदेश में की ये नौकरी, आमिर खान की ब्लॉकबस्टर से किया कमबैक


Last Updated:

विपिन शर्मा ने 12 साल बॉलीवुड से दूरी के बाद ‘तारे जमीन पर’ से वापसी की. अब ‘महारानी’ सीजन 4 में हुमा कुरैशी संग नजर आ रहे हैं, निर्माता सुभाष कपूर ने रोल दिया.

विपिन शर्मा 12 साल बाद ब्लॉकबस्टर से कमबैक किया था.

मुंबई. एक्टर विपिन शर्मा का नाम हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में आता है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों में अभिनय का हुनर दिखाने वाले विपिन शर्मा ने लगभग बारह साल तक बॉलीवुड से दूरी बनाई. आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस लंबे ब्रेक और अपनी वापसी के बारे में बात की. आईएएनएस से बात करते हुए विपिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती काम करने के बाद लंबे समय तक अभिनय से ब्रेक लिया. लगभग 12 साल तक वह फिल्मों से दूर रहे. इस दौरान वे इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थे. उनका पहला काम वापस आने के बाद फिल्म ‘तारे जमीन पर’ था, जिसे दर्शकों और आलोचकों ने बेहद सराहा.

विपिन शर्मा ने कहा, ”यह मेरे करियर का एक भावनात्मक और यादगार पल था. पहली फिल्म की शूटिंग हमेशा खास होती है, क्योंकि यह आपको महसूस कराती है कि आपका सफर फिर से शुरू हो गया है.” इस 12 साल के अंतराल में विपिन शर्मा ने विदेश का रुख किया और वहां बतौर एडिटर के रूप में काम किया. उन्होंने कहा, ”यह अनुभव मेरे लिए कुछ नया सीखने वाला रहा. इंडस्ट्री में वापसी करना भी रोमांचक था. जब मैंने फिर से काम करना शुरू किया, तो हर चीज नई लग रही थी और पहला असाइनमेंट हमेशा के लिए यादगार बन गया.”

इन दिनों विपिन शर्मा ‘महारानी’ के चौथे सीजन की सफलता का आनंद ले रहे हैं. यह राजनीतिक ड्रामा शो सोनी लिव पर 7 नवंबर से स्ट्रीम हो रहा है. इसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. इस शो के लिए उनका चुनाव किसी खास व्यक्ति से जुड़ा था.

सुभाष कपूर से 15 साल से कॉन्टैक्ट में थे विपिन शर्मा

इस बारे में उन्होंने बताया, ”मुझे यह रोल निर्माता सुभाष कपूर ने दिया. मैं लगभग पंद्रह साल से उनके संपर्क में था और उनके साथ काम करने की हमेशा से इच्छा रखता था, इसलिए जब मुझे इस भूमिका को निभाने के लिए कहा गया, तो मैंने तुरंत हां कर दी.”

किरदार निभाते समय ज्यादा नहीं सोचते विपिन शर्मा

विपिन शर्मा ने अपने अभिनय के तरीके के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “नेगेटिव किरदार निभाते समय मेरा दृष्टिकोण अलग है. मैं कभी अपने अभिनय को लेकर ज्यादा सोचता नहीं हूं. मेरे लिए किरदार का पेशा, चाहे वह पॉलिटिशियन हो, डॉक्टर हो या वकील, महत्वपूर्ण नहीं होता. मैं हमेशा किरदार के अंदर छुपे इंसान को समझने की कोशिश करता हूं. जब उस इंसान की भावनाओं और मानसिकता का एहसास होता है, तो किरदार के सबसे कठिन पहलू को भी निभाना आसान हो जाता है.”

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

विपिन शर्मा ने बॉलीवुड से लिया 12 साल का ब्रेक, विदेश में की ये नौकरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments