Amitabh Kant Joins IndiGo board: इंडिगो ने बुधवार को बताया कि नीति आयोग के पूर्व सीईओ और भारत के जी20 शेरपा, अमिताभ कांत को 15 सितंबर से कंपनी के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है. अमिताभ कांत की ये नियुक्ति नागर विमानन मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद की गई है.
अमिताभ कांत बने एडिशनल डायरेक्टर
एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, “कंपनी को 16 सितंबर, 2025 को नागर विमानन मंत्रालय से आवश्यक सुरक्षा मंजूरी मिल गई है. अतः अमिताभ कांत की नियुक्ति 15 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी.” कांत को मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी की तारीख से गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है.
अमिताभ कांत एक वरिष्ठ प्रशासक और नीति विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने नीति आयोग के सीईओ रहते हुए देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम, डिजिटलीकरण और सतत विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में वे भारत के जी20 शेरपा के रूप में वैश्विक स्तर पर भारत की आर्थिक और रणनीतिक नीतियों को प्रस्तुत कर चुके हैं.
350 से अधिक विमानों का बेड़ा
वर्तमान में इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसका घरेलू मार्केट शेयर 60% से ज्यादा है. कंपनी के पास 350 से अधिक विमानों का बेड़ा है और यह 80 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है. आने वाले वर्षों में इंडिगो अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को और मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है, खासकर एशिया-प्रशांत, यूरोप और मध्य पूर्वी बाजारों में.
एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि अमिताभ कांत की नियुक्ति इंडिगो को नीतिगत दिशा देने में मदद करेगी. साथ ही कंपनी की वैश्विक रणनीतियों और एक्सपैंशन प्लान्स को भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 75 साल के हुए PM मोदी, माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स ने इस अंदाज में दी बधाई

