Sunday, July 20, 2025
Homeबिज़नेसवियतनाम के बदले भारत से अमेरिका में स्मार्टफोन भेजने के लिए तैयार...

वियतनाम के बदले भारत से अमेरिका में स्मार्टफोन भेजने के लिए तैयार सैमसंग, ट्रेड डील पर नजर


Samsung Production: साउथ कोरिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए जा रहे टैरिफ पर पैनी नजर है. अगर भारत पर टैरिफ कम लगाया जाता है, तो सैमसंग अपने प्रोडक्शन का एक हिस्सा भारत में शिफ्ट कर सकती है. फिर यहीं से अमेरिका के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट किए जाएंगे. 

हर परिस्थिति के लिए तैयार कंपनी 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के MX डिवीजन के सीओओ वोन-जून चोई ने कहा है, ”अमेरिका में इस वक्त अनिश्चितता बहुत ज्यादा है इसलिए हम अलग-अलग परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. हम भारत सहित कई दूसरे देशों से भी अपने प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं.”

दक्षिण कोरियाई कंपनी चाएबोल चीन, वियतनाम और भारत जैसे तमाम देशों में कंपनी के कई कारखानों का संचालन करती है. चाएबोल भी अपने सबसे बड़े बाजार अमेरिका में शिपमेंट के लिए अपने उत्पादन में विविधता लाने के लिए तैयार है. 

वियतनाम पर ट्रंप ने लगाया इतना टैरिफ 

इधर ट्रंप ने वियतनाम पर 20 परसेंट टैरिफ लगाया है, जहां सैमसंग की बड़ी फैक्ट्री है. यहां बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन बनाए जाते हैं. अब जाहिर सी बात है कि यहां से बनकर अमेरिका पहुंचाए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर कंपनी को ज्यादा टैक्स भरना पड़ सकता है.

ऐसे में अब कंपनी की नजर भारत पर है, जिसकी अभी व्यापार समझौते पर ट्रंप प्रशासन से बात चल रही है. अगर ट्रंप वियतनाम के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ लगाता है, तो सैमसंग अपना प्रोडक्शन बेस वियतनाम से यहां शिफ्ट कर सकता है. 

नोएडा में सैमसंग की बड़ी फैक्ट्री

भारत में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की सैमसंग की एक बड़ी फैक्ट्री है. साल 2024 तक इसकी कैपेसिटी सालाना 70,000 यूनिट्स मोबाइल के प्रोडक्शन की थी. हो सकता है कि आने वाले समय में इसकी क्षमता बढ़ती मांग को देखते हुए और बढ़ाई जाए. 

ये भी पढ़ें: 

धड़ाधड़ भेजे जा रहे हैं लेटर, अब इन सात देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ; मिली राहत या गिरी गाज?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments