Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movie : बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों का रीमेक का चलन कोई नया नहीं है. 2000 के दशक में जैसे-जैसे इंटरनेट का प्रयोग बढ़ा, साउथ की फिल्मों का क्रेज हिंदी दर्शकों के बीच बढ़ता ही चला गया. साउथ के कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने साउथ की फिल्मों को हिंदी में बनाया. डायरेक्टर एआर मुर्गदास ऐसे ही डायरेक्टर में से एक हैं. वो सलमान खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन विलेन का रोल निभाने वाले प्रदीप रावत उन्हें आमिर खान के पास लेकर पहुंचे. एक ऐसी मूवी बनकर तैयार हुई जिसने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया. बॉलीवुड में कमाई का नया रिकॉर्ड ही बना डाला. यह फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं…….
साल था 2008. पिछले दो साल में आमिर खान दो सुपरहिट फिल्में दे चुके थे. ऐसे में साउथ के डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने उनसे मुलाकात की. वो साउथ की गजनी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे. मुर्गदास की आमिर खान से मुलाकात महाभारत में अश्वत्थामा का रोल निभाने वाले प्रदीप रावत ने करवाई थी. आमिर खान ने साउथ की गजनी फिल्म देखी. फिल्म देखते ही उन्होंने हामी भर दी. आमिर खान की गजनी फिल्म 25 दिसंबर 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रोमांटिक-एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता अर्जित की. आइये जानते हैं फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट…

गजनी फिल्म का बजट करीब 52 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने करीब 194 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. गजनी 2005 में इसी नाम से आई एक तमिल फिल्म का रीमेक थी. इस फिल्म को भी एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था. तमिल की गजनी फिल्म में सूर्या, असिन और नयनतारा नजर आई थीं. सूर्या ने साउथ में आमिर खान की तारे जमीं पर फिल्म में अपनी आवाज दी थी.

गजनी फिल्म का जब हिंदी रीमेक बनाया गया तो इसका क्लाइमैक्स सीन बदला गया था. यह क्लाइमैक्स सीन आमिर खान ने लिखा था. ओरिजनल वर्जन के क्लाइमैक्स में विलेन के डबल रोल देखने को मिलते हैं जबकि हिंदी में ऐसा देखने को नहीं मिलता. इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था. गाने प्रसून जोशी ने लिखे थे.
Add News18 as
Preferred Source on Google

ओरिजनल और हिंदी गजनी फिल्म में लीड हीरो हर 15 मिनट चीजों को भूल जाता है. यह सीन 2000 में आई एक अमेरिकन मूवी से इंस्पायर्ड थे. आमिर खान ने गजनी फिल्म का प्रमोशन बहुत ही अनोखे अंदाज में किया था. वो देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग गेटअप में गए थे और लोगों से मिले थे. गजनी में आमिर खान के हेयरकट की धूम देखने को मिली थी.

बीआर चोपड़ा फेम महाभारत सीरियल में अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘गजनी फिल्म हिंदी में बनवाने में मेरी ही भूमिका है. डायरेक्टर एआर मुर्गदास इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते थे. वो सलमान खान के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे. मैंने मन में सोचा कि सलमान शॉर्ट टेंपर्ड है. मुर्गदास को ना हिंदी आती है और ना ही अंग्रेजी. मुझे लगा कि नेचरवाइज सलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. मुझे लगा कि इस फिल्म के लिए आमिर खान परफेक्ट होंगे. मैं उनसे मिला. स्क्रिप्ट देखने के लिए कहा. आमिर मुझे ना नहीं कह पाए. उन्होंने साउथ की फिल्म देखी. उन्हें वो फिल्म इतनी अच्छी लगी कि देखते ही हां कर दी.’

वहीं आमिर खान ने गजनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में इस मूवी से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. उन्होंने कहा था, ‘जब मैंने साउथ की गजनी फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मैं इस कैरेक्टर के लिए सही नहीं हूं. सलमान खान या अक्षय कुमार जैसे एक्शन हीरो इसके लिए ज्यादा परफेक्ट रहेगा. साउथ की गजनी में सूर्या हीरो थे. उन्होंने मुझसे कहा कि आपको शायद अंदाजा नहीं, आप जैसे इस रोल को करेंगे, कोई और नहीं कर पाएगा.’

गजनी फिल्म में आमिर खान ने अपने सिक्स पैक दिखाए थे. ‘दस का दम’ शो में सलमान खान के साथ आमिर खान ने कहा था, ‘मेरी बॉडी सलमान जैसी नहीं है लेकिन मैंने एक कोशिश की है. मेरी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ है. उन्हें बिल्कुल भी मसल नहीं चाहिए, इसलिए मैंने सात माह पहले ही ट्रेनिंग बंद कर दी थी. जैसे ही गजनी फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी.’

फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गदास को लेकर आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो में कहा था, ‘जब वो मुझसे पहली बार मिलने आया तो सोफे में एक कोने में बैठ गया था. अगर कोई आइडिया उसे पसंद नहीं आता था तो वह मुंह पर ही उसे बुरा कह देता था.’ गजनी फिल्म पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी जिससे बॉलीवुड में 100 करोड़ के क्लब का ट्रेंड शुरू हुआ. यह पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें कोई अश्लील सीन नहीं फिर भी इसे सेंसर बोर्ड की ओर से यूए सर्टिफिकेट दिया गया था. फिल्म के सीन हिंसात्मक होने की वजह से ऐसा हुआ था.

गजनी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस असिन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दोनों फिल्मों की टीम अलग थी. आमिर खान के साथ काम करके मजा आया. मेरी जब पहली मुलाकात हुई थी तब वह अपनी पत्नी किरण राव के साथ आए थे. नामीबिया में शूटिंग हुई थी.’ फिल्म की एक्ट्रेस असिन की यह पहली हिंदी फिल्म थी. इसके बाद वह बोल बच्चन, खिलाड़ी 786, रेडी, हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में नजर आईं. असिन ने 19 जनवरी 2016 को उद्योगपति राहुल शर्मा से शादी की थी. राहुल शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ही उनकी मुलाकात असिन से करवाई थी.

