बैंकॉक16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2025 से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले मिस यूनिवर्स सिलेक्शन कमेटी की प्रेसिडेंट इटालियन प्रिंसेज कैमिला डि बोरबोन ने ज्यूरी पैनल छोड़ दिया है।
ग्रैंड फिनाले कल यानी 21 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होगा। इससे पहले मशहूर म्यूजिशियन ओमार हारफूश और फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर क्लाउड माकेलेले ने भी ज्यूरी छोड़ दी थी। यानी अब तक तीन बड़े जजों ने इस्तीफा दे दिया है।
ओमार ने आरोप लगाया कि जज कमेटी बनने से पहले ही ऑर्गेनाइजर्स ने टॉप-30 कंटेस्टेंट का सिलेक्शन अनऑफिशियल तरीके से कर लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कंटेस्टेंट को चुना गया जिनके ऑर्गेनाइजर्स से पर्सनल रिलेशनशिप हैं। इसके बाद माकेलेले ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया।

मिस यूनिवर्स सिलेक्शन कमेटी की प्रेसिडेंट और इटालियन प्रिंसेज कैमिला डि बोरबोन।
हारफूश ने यूनिवर्स ऑर्गेनाइजर्स को लीगल एक्शन की धमकी दी
ओमर हारफूश ने 17 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिस यूनिवर्स 2025 के ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाते हुए लिखा था, ‘टॉप 30 प्रतियोगियों को चुनने के लिए गलत तरीके से वोटिंग की गई। यह वोटिंग उन लोगों ने की जो पैनल के सदस्य नहीं थे।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे गुमराह किया गया और मुझे गलत सिलेक्शन प्रोसेस को मानने के लिए कहा गया। इसके कारण मुझे हुए इमोशनल ट्रॉमा भी हुआ, मेरी रेपुटेशन डैमेज हुई।
ओमार ने अपनी पोस्ट में ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी।
माकेलेले ने 18 नवंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पैनल छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने बताया, ‘अफसोस के साथ, मैं मिस यूनिवर्स 2025 में शामिल नहीं हो पाऊंगा। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

मिस मेक्सिको को बेवकूफ कहने पर विवाद बढ़ा
इसके विरोध में कई देशों की कंटेस्टेंट्स ने हॉल से बाहर निकलकर विरोध जताया। नवात ने फातिमा से कहा कि उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़े प्रमोशनल कंटेंट शेयर नहीं किए।
जब फातिमा ने इस पर आपत्ति जताई, तो नवात ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाने की धमकी दी और कहा कि जो भी उनके समर्थन में आएगा, उसे प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है। इसके बाद फातिमा मंच छोड़कर बाहर चली गईं।
इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeForFatima ट्रेंड करने लगा। विरोध के बाद नवात ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि अगर किसी को बुरा लगा है, तो वह माफी चाहते हैं।

फातिमा के समर्थन में बाकी कंटेस्टेंट्स भी उनके साथ बाहर निकल गईं।
मिस जमैका मंच से गिर पड़ीं थी
प्रीलिमिनरी कॉम्पिटिशन के दौरान भी हंगामा मचा था। 19 नवंबर को मिस जमैका डॉ. गैब्रिएल हेनरी रैम्प वॉक के दौरान मंच से गिर पड़ीं थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

मिस जमैका डॉ. गैब्रिएल हेनरी रैम्प वॉक के दौरान मंच से गिर पड़ीं थी।
दुनिया की सबसे बड़ी ब्यूटी पेजेंट है मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें हर साल कई देशों की सुंदर और प्रतिभाशाली युवा महिलाएं हिस्सा लेती हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 1952 में हुई थी और तब से यह प्रतियोगिता लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है।
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) द्वारा आयोजित इस इवेंट में लगभग 80 से 90 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेती हैं। प्रत्येक देश की राष्ट्रीय विजेता इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करती हैं।
पेजेंट के दौरान प्रतिभागियों को कैटवॉक, इंटरव्यू, नेशनल कॉस्ट्यूम, ईवनिंग गाउन और सवाल-जवाब जैसे कई राउंड से गुजरना होता है।
अंतिम चरण में पूछे गए सवाल अक्सर सामाजिक मुद्दों, विश्व शांति, महिलाओं के अधिकार, शिक्षा और नेतृत्व से जुड़े होते हैं, जिससे विजेता के सोच और दृष्टिकोण की परख की जाती है।
मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली प्रतिभागी को एक साल का अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, जिसके दौरान वह विभिन्न देशों में सामाजिक अभियानों, चैरिटी प्रोग्राम, महिला अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कार्यक्रमों से जुड़ती है। इसके साथ ही कई ग्लोबल ब्रांड्स का वह चेहरा भी बनती है।

