जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर परिसर में घुसकर दान-पात्र को तोड़ ले गए और उसमें रखी पूरी नकदी साफ कर दी। सुबह दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, खुला मिला मंदिर का दरवाजा गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु नियमित दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर का मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखने पर भंडारा टूटा हुआ पाया गया और उसमें रखी नकदी गायब थी। चोरी की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सुथार समाज के समाजबंधु बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए और घटना को लेकर रोष जताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू घटना की सूचना मिलते ही बिशनगढ़ थाने से हेड कॉन्स्टेबल चेतन कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। एक लाख से अधिक की नकदी चोरी होने का अनुमान प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंदिर के दान पात्र से करीब एक लाख रुपए से अधिक की नकदी चोरी होने का अनुमान है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा बढ़ाने की मांग घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह मंदिर वर्षों पुराना और आस्था का केंद्र है, ऐसे में इस तरह की वारदात से भावनाएं आहत हुई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
Source link

