Last Updated:
1985 में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन ने फिल्म ‘गिरफ्तार’ में साथ काम किया था. ये फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग रही थी. अमिताभ और रजनीकांत ने बाद में भी साथ काम किया, लेकिन कमल हासन नहीं.
आज का समय पैन इंडिया फिल्मों का है. जहां साउथ से लेकर बॉलीवुड के सितारे साथ में काम कर रहे हैं. वॉर 2 ही ले लीजिए, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का आमना सामना होने वाला है. मगर पहली बार ऐसी धमाकेदार जोड़ी कब बनी थी, याद है आपको? (Image: IMDb)

साल 1985 में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स एक साथ फिल्म में नजर आए थे. ये इकलौती फिल्म है जब ये तीनों सुपरस्टार साथ में नजर आए थे. (Image: IMDb)

इस फिल्म का नाम है गिरफ्तार. जिसे पराग राज ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में तगड़ी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिली थी. (Image: IMDb)

फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने भाई की भूमिका निभाई थीं. एक ने करण तो दूसरे ने कृष्ण कुमार खन्ना की भूमिका निभाई थी.. (Image: IMDb)

वहीं रजनीकांत के रोल की बात करें तो उन्होंने इंस्पेक्टर हुसैन का रोल प्ले किया था. ये रोल काफी छोटा था. इसे कैमियो भी कह सकते हैं. (Image: IMDb)

कमल हासन फिल्म के सेंट्रर केरेक्टर थे तो बच्चन की एंट्री बीच में होती है. दोनों ने ही पावरफुल परफॉर्मेंस दी थी जिसे आजतक लोग भूले नहीं है. (Image: IMDb)

रजनीकांत का किरदार बच्चन का दोस्त होता है. ये एक छोटा रोल था. लेकिन काफी इम्पेक्टफुल रोल था. फिल्म के पोस्टर पर भी उन्हें खूब बढ़-चढ़कर दिखाया गया था. (Image: IMDb)

गिरफ्तार फिल्म साल 1985 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही थी. जिसे ए रामाथन ने प्रोड्यूस की थी. ये फिल्म उन शुरुआती फिल्मों में से एक है जिसमें हिंदी और साउथ सुपरस्टार एक साथ नजर आए.. (Image: IMDb)

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल हुी थी. इसके बावजूद ये तिगड़ी दोबारा कभी फिल्म में वापस नहीं लौटी.अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने ‘हम’ और ‘अंधा कानून’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन कमल हासन को अब तक किसी और फिल्म में साथ नहीं देखा गया है.. (Image: Instagram)

फिल्म में हीरोइनों की बात करें तो पूनम ढिल्लों और एक्ट्रेस माधवी से लेकर निरुपमा रॉय भी लीड रोल में थीं.(Image: Instagram)