Last Updated:
Apurva Agnihotri Birthday: परदेस से डेब्यू करने वाले अपूर्व अग्निहोत्री ने शाहरुख खान संग काम किया. टीवी पर जस्सी जैसी कोई नहीं से फेमस हुए, 2 दिसंबर से सहर होने को है में नजर आएंगे.
साल 1997 में आई फिल्म ‘परदेस’ साल की हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म के गाने और कहानी दोनों ने ही फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में एक नया चेहरा नजर आया, जो थे अपूर्व अग्निहोत्री. यंग चेहरा और फिल्म में उनका कैरेक्टर पूरी तरह टॉक्सिक था. अपने टॉक्सिक किरदार की वजह से ही अपूर्व ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब अपने नाम किया. उनका काम लोगों को काफी पसंद आया था. कुछ ने तो फिल्म में उन्हें शाहरुख पर भी भारी बताया था. अपूर्व अग्निहोत्री 2 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे.
कानपुर में जन्में अपूर्व अग्निहोत्री को भले ही पहली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन एक हिट फिल्म के बाद उनकी बाकी फिल्में पर्दे पर फ्लॉप हो गईं. उन्होंने 1999 में सनी देओल और महिमा चौधरी के साथ ‘प्यार कोई खेल नहीं,’ 2000 में ‘क्रोध,’ और 2002 में ‘प्यार दीवाना होता है’ में काम किया. ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
सिक्का नहीं चला
बड़े पर्दे पर भले ही अपूर्व का सिक्का नहीं चला, लेकिन टीवी पर वे अपने फेमस किरदारों के लिए जाने जाते हैं. अपूर्व अग्निहोत्री ने 2003 में ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल से डेब्यू किया और अरमान सूरी के किरदार से छा गए. अपने शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड्स का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला. इसके बाद वे ‘काजल जी’, ‘अजीब दास्तां है ये’, ‘कहने को हमसफर हैं’ समेत कई सीरियल में नजर आए. अभिनेता आज भी टीवी पर सक्रिय हैं और फिलहाल ‘सहर होने को है’ सीरियल में नजर आने वाले हैं. यह सीरियल 2 दिसंबर से टेलीकास्ट होगा.
पायलट बनना चाहते थे
बहुत कम लोग जानते हैं कि अपूर्व ने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था. वे बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे और उसके लिए ट्रेनिंग भी ली, लेकिन पिता की अचानक मौत ने उन्हें तोड़ दिया. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त एविएशन फीस बहुत ज्यादा होती थी और इस बात की गारंटी नहीं थी कि पायलट बनने के बाद भी नौकरी मिलेगी या नहीं. पहले एक नौकरी होती थी और उसके लिए 5000 उम्मीदवार होते थे. ऐसे में मैंने पीछे हटने का फैसला किया.
अपूर्व अग्निहोत्री की पत्नी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अपूर्व अग्निहोत्री ने 8 जून 2004 को शिल्पा सकलानी से शादी की. शिल्पा भी उस वक्त टीवी का बड़ा चेहरा थीं और अभी भी टीवी पर सक्रिय हैं. कपल ने शादी के 18 साल बाद एक बेटी का स्वागत किया है. उनके लिए ये 18 साल सब्र और संघर्ष के थे.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

