Last Updated:
Durgapur Gangrape Case: दुर्गापुर में ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद पिता ने सुरक्षा चिंता जताई, बेटी को ओडिशा ले जाने का फैसला किया. तीन आरोपी गिरफ्तार हुए.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा के पिता ने कहा है कि वह अपनी बेटी को वापस ओडिशा ले जा रहे हैं और बंगाल में उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. दुख और दर्द में डूबे पीड़िता के पिता ने रविवार को न्यूज18 को बताया, “मेरी बेटी दर्द से कराह रही है. वह अभी चल नहीं सकती. वह बिस्तर पर पड़ी है. मुझे यहां उसकी सुरक्षा की चिंता है. वे उसे यहां कभी भी मार सकते हैं. इसलिए हम उसे वापस ओडिशा ले जाना चाहते हैं. विश्वास उठ गया है. हम नहीं चाहते कि वह बंगाल में रहे. वह ओडिशा में अपनी पढ़ाई जारी रखेगी.”
उन्होंने कहा, “मेरी बेटी पागल हो जाएगी… वह बहुत रो रही है, किसी से बात नहीं कर रही है… शायद पागल हो जाएगी. उसे हम यहां नहीं रखेंगे… खतरा है उसको… वह सुसाइड कर लेगी. उसे ओडिशा ज़रूर ले जाएंगे…
मुझे उसका करियर नहीं चाहिए, बल्कि उसकी लाइफ चाहिए… जल्द से जल्द यहां जांच ख़त्म हो तो हम बच्ची को लेकर चले जाएंगे…”
पीड़िता के पिता ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने कहा, “ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की है. प्रशासन हमारी मदद कर रहा है.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को ओडिशा के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का अनुरोध किया है.
इस अपराध के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान अपू बाउरी (21), फिरदौस सेख (23) और सेख रियाजुद्दीन (31) के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के साथ मौजूद उसके पुरुष मित्र की भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि ओडिशा के जलेश्वर की 23 वर्षीय छात्रा दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है. शुक्रवार की रात, वह अपनी एक दोस्त के साथ बाहर थी, तभी कुछ लोग उनके पास आए. वे लड़की को जबरन एक सुनसान इलाके में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

