Last Updated:
भारतीय सिनेमा में अगर कोई फिल्मी बैकग्रआउंड से आता है तो वो स्क्रिन पर आने में ज्यादा देरी नहीं करता. कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने बाल कलाकार से ही शुरुआत की लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी भी हैं जिन्होंने 57 की उम्र से …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भाई सुपरस्टार और पिता थे फिल्म निर्माता
- अब निखत भी बन गई हैं हीरोइन
- बॉलीवुड के साथ- साथ साउथ सिनेमा में भी कर चुकी हैं एंट्री
नई दिल्लीः फिल्म इंडस्ट्री में भाई-बहन की कई जोड़ियां हैं. चिरंजीवी-पवन कल्याण से लेकर श्रुति हासन, अक्षरा हासन तक… ये लिस्ट बहुत लंबी है. अगर आपका बैकग्राउंड अच्छा है तो कम उम्र में फिल्मों में आना आसान है. लेकिन, एक स्टार हीरो की बहन ने 57 साल की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा. वो कोई और नहीं बल्कि आमिर खान की बहन निखत खान हैं. वो शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ काम कर चुकी हैं. मुस्लिम परिवार में जन्मी निखत ने हिंदू से शादी की है.
निखत खान ने 2019 में 57 साल की उम्र में फिल्म ‘मिशन मंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अक्षय कुमार अभिनीत इस साइंस ड्रामा में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इसरो वैज्ञानिकों की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. निखत की एक्टिंग को बेहतरीन अंक मिले. इसके बाद उन्होंने 2020 में अजय देवगन के साथ ‘तान्हाजी’, 2023 में शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ और 2025 में मोहनलाल के साथ ‘एल2: एम्पुरान’ में काम किया. इस मलयालम फिल्म ने उस भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया. निखत अलग-अलग तरह के किरदारों में अभिनय करके फिल्म प्रेमियों को काफी इंप्रेस कर रही हैं.
फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं निखत
निखत खान का जन्म 4 अगस्त 1962 को मशहूर प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था. उनके भाई-बहन आमिर खान, फैसल खान और फरहत खान हैं. आमिर उनमें सबसे बड़े हैं. आमिर बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. लेकिन फैसल फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाए. निखत के पिता ताहिर हुसैन ने ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी हिट फिल्में बनाईं. हालांकि निखत ने बॉलीवुड में देर से एंट्री की, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सभी को चौंका दिया.
निखत खान ने हिंदू व्यवसायी संतोष हेगड़े से शादी की है, जो उनकी दूसरी पत्नी हैं. संतोष पुणे स्थित बिलकेयर रिसर्च कंपनी के सीईओ के रूप में काम करते थे. उनकी एक बेटी है जिसका नाम सेहर हेगड़े है. संतोष को अपनी पहली शादी से श्रवण हेगड़े नाम का एक बेटा भी है.आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ लव जिहाद के आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने याद दिलाया कि उनकी दूसरी बहन फरहत ने राजीव दत्ता से शादी की और आमिर की बेटी इरा ने नुपुर शिखर से शादी की.
पारिवारिक मूल्यों के लिए भी जानी जाती हैं निखत
निखत खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने पारिवारिक मूल्यों के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी शादी और पारिवारिक जीवन सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है. आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन में निखत की शादी को एक उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल किया. 2024 में इरा खान की शादी भी हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बन गई. भले ही निखत ने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हों, लेकिन उनकी मौजूदगी एक मजबूत संदेश देती है. वो 62 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. उनका जीवन एक अच्छा उदाहरण है कि आप किसी भी उम्र में एक नया सफर शुरू कर सकते हैं.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

