Last Updated:
चलिए उस हीरोइन से मिलवाते हैं जिन्होंने कपूर खानदान के कई सदस्यों के साथ काम किया. मगर ऋषि कपूर के साथ सिर्फ एक बार. वो भी एक्टर को उनसे जलन होने लगी थी. ये किस्सा खुद सुपरस्टार हीरोइन ने शेयर किया था.
70 के दशक की एक सुपरहिट हीरोइन, जो अब सोशल मीडिया पर अपने और फिल्मों के सुपरहिट किस्से शेयर करती हैं. वो एक ऐसी बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें डायरेक्टर लकी चार्म भी मानते थे. उन्होंने कपूर खानदान के कई हीरो के साथ काम किया. मगर एक बार उन्होंने ऋषि कपूर के साथ काम किया. जिस दौरान एक्टर को उनसे जलन हुई थी. चलिए बताते हैं इस बारे में.

ये कोई और नहीं बल्कि अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस रहीं जीनत अमान हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के सुनहरे दिनों की पुरानी यादों, हाजिरजवाबी और बेबाक बातों का खजाना फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी साल मई में, 74 साल की एंक्ट्रेस ने चिंटू जी उर्फ ऋषि कपूर को लेकर एक किस्सा सुनाया था.

ये किस्सा था “हम किसी से कम नहीं” (1977) के सेट से जुड़ा. जीनत अमान ने ऋषि कपूर के साथ करियर में सिर्फ एक ही बार काम किया था. “है अगर दुश्मन, दुश्मन जमाना गम नहीं” एक सुपरहिट कव्वाली सॉन्ग है. जीनत ने बताया था कि ये गाना इतना बड़ा हिट था कि हर किसी ने जरूर सुना होगा.
Add News18 as
Preferred Source on Google

जीनत ने खुलासा किया कि कपूर खानदान के कई सदस्यों के साथ उन्होंने काम किया है. मगर ऋषि कपूर, वो एक्टर हैं जिनके साथ सिर्फ एक बार स्क्रीन शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘हमारे बीच सोशल भी और प्रोफेशनली भी दोनों तरह से कम बातचीत हुई. बस काम किया और काम खत्म.’

इस फिल्म में मेरा होना सिर्फ निर्देशक नासिर हुसैन की एक मेहरबानी थी, जिन्होंने “यादों की बारात” की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद मुझे लकी चार्म माना था. ऐसे में उन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म में मुझे एक छोटा सा रोमांटिक सीन और एक कव्वाली करने के लिए कहा.’

‘हम किसी से कम नहीं’ में एक गाने में फ्लर्टिंग सीन शूट होना था. जहां ऋषि कपूर और जीनत अमान को एक काउच पर सीन देना था. मगर दिक्कत थी जीनत अमान की हाइट. वह हीरो से लंबी लग रही थी और इस बात से ऋषि कपूर को चिढ़ भी हो गई थी. एक्ट्रेस तो ये भी बताती हैं कि सिर्फ ऋषि ही नहीं, बल्कि उस जमाने के कई स्टार्स थे जो उनकी हाइट से जलते थे.

इस सीन को पूरा करने के लिए नासिर हुसैन ने ऋषि कपूर को सोफे पर दो तीन कुशन दिए ताकि वह उस पर बैठे और हीरोइन से लंबे दिखे. इस तरह जीनत अमान का कैमियो सीन शूट हुआ.

जीनत अमान के कामकाज की बात करें तो उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो द रॉयल्स में देखा गया था, जहां उन्होंने राजमाता माजी साहेबा भाग्यश्री देवी का किरदार निभाया था.

