Last Updated:
एक फेमस स्टार हीरोइन जिन्होंने खूब काम किया और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं. मगर उनकी पर्सनल लाइफ काफी गॉसिप्स से भरी थी. आरोप लगते हैं कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. फिर उनके पति ने सच्चाई बताई थी. चलिए बताते हैं सारी बातें.
एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का किस्सा. जो देखने में किसी स्वर्गसुंदरी से कम नहीं थीं तो एक्टिंग भी ऐसी थी कि उन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में खास छाप छोड़ी थीं. उन्हें देश की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कह सकते हैं जिन्होंने सबसे पहले हाईएस्ट फीस ली और बड़े बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया था.

ये परमसुंदरी कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी हैं जिन्होंने देशभर में खूब नाम कमाया. उनकी हाई डिमांड रहा करती थी. स्क्रीन पर उनकी एंट्री मतलब थिएटर में शोरगुल शुरू. आज बेशक वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी छाप जरा भी फीकी नहीं पड़ी है.

श्रीदेवी की प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ भी काफी गॉसिप्स से भरी रही है. कभी उनका सीरियल रिलेशनशिप मिथुन चक्रवर्ती से रहा तो कभी रजनीकांत भी उनपर जान छिड़कते थे. मगर श्रीदेवी की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

सोचिए साउथ में जिस रजनीकांत को भगवान माना जाता है वह श्रीदेवी से शादी करना चाहता थे. बॉलीवुड में भी कई सुपरस्टार थे जो चांदनी पर मर मिटने को तैयार थे. मगर श्रीदेवी ने जिनसे शादी की वो थे बोनी कपूर. हर कोई दोनों की शादी की खबर को सुन चौंक गया था.

दरअसल बोनी कपूर उस वक्त शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी मोना कपूर थीं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर.

जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी को डेट करना शुरू किया तो ये बात उनकी मां को ठीक नहीं लगी. जूम से बातचीत में खुद इस बारे में बोनी कपूर ने रिएक्ट किया था. उन्होंने बताया था कि मां जानती थीं कि वह शादीशुदा हैं बच्चे हैं. उनका झुकाव श्रीदेवी की ओर हो रहा था. ऐसे में एक बार तो उनकी मां ने राखी और पूजा थाल देते हुए श्रीदेवी को कहा था कि वह उन्हें राखी बांधे.

ये बातें सुनकर श्रीदेवी भी सकपका गई थीं. मगर बोनी कपूर ने स्थिति को संभाला और कहा कि वह घबराए नहीं. ये थाली यहीं रखो. निर्माता बोनी कपूर ने बताया था कि वह शादी से पहले काफी समय तक साथ रहे थे. उन्होंने 5-6 साल लगाए थे और श्रीदेवी को इंप्रेस करने में. उन्होंने एक्ट्रेस को यकीन दिलवाया था कि वह हमेशा उनका साथ देंगे.

बस फिर क्या 2 जून 1996 में श्रीदेवी और बोनी कपूर ने एक दूसरे से गुपचुप शादी रचा ली. जनवरी 1997 में श्रीदेवी ने बड़ी बेटी जान्हवी कपूर को जन्म दिया था. दरअसल श्रीदेवी की शादी की खबरें तो उनके प्रेग्नेंट होने के बाद ही सामने आई थी.

श्रीदेवी के शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबरों पर बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया था. यूट्यूबर रोहन दुआ संग बात करते हुए उन्होंने बताया था कि श्री के साथ उनकी दूसरी शादी 2 जून साल 1996 में शिरडी में हुई थी. मगर जनवरी में उनका बेबी बंप दिखना शुरू हो गया तो उन्हें इस बात को सार्वजनिक करना पड़ा. फिर मार्च 1997 में बेटी जान्हवी कपूर का जन्म हुआ. बोनी कपूर का कहना था कि श्रीदेवी शादी से पहले प्रेग्नेंट नहीं हुई थीं.

ये अफवाहें इसलिए उड़ी थीं क्योंकि बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1996 में शादी की लेकिन ये बात किसी को बताई नहीं. ये मीडिया में भी सामने नहीं आया. मगर प्रेग्नेंट होने के बाद श्रीदेवी को सभी के सामने शादी की बात भी बतानी पड़ी. ऐसे में शादी की घोषणा उन्होंने जनवरी 1997 में की और मार्च 1997 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया.

वहीं श्रीदेवी के पति बोनी कपूर की जोड़ी को कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. कुछ इसे बेमेल जोड़ी कहते थे तो कोई कुछ. लेकिन बोनी कपूर आज भी श्रीदेवी से उतनी ही मोहब्बत करते हैं. आज भी वह सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना प्यार जाहिर करते दिखते हैं.

