Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडवो 10 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में मेकर्स ने खाली कर...

वो 10 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में मेकर्स ने खाली कर दी तिजोरी, 2 फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर थी महाफ्लॉप


Last Updated:

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में आदिपुरुष का बजट 500 करोड़ रुपये था. इसके बाद द गुड महाराजा, ब्रह्मास्त्र, सिंघम अगेन, बड़े मियां छोटे मियां, जवान, टाइगर 3, पठान, फाइटर और मैदान शामिल हैं.

Adipurush: फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में एक से एक फिल्में बन रही हैं. वीएफएक्स से लेकर तकनीकी रूप से खूब ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में कुछ फिल्में तो बजट से भी परे निकल जाती हैं. तो चलिए सबसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में बताते हैं. जिसमें सबसे पहले नंबर पर है आदिपुरष जिसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जाता है. इस फिल्म में सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में थे. (फोटो: IMDb)

The Good Maharaja

The Good Maharaja:  संजय दत्त की फिल्म द गुड महाराज का बजट 400 करोड़ रुपये था. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई और आजतक यादों के पिटारे में कैद है. (फोटो: IMDb)

Brahmastra: Part One – Shiva

Brahmastra: Part One – Shiva: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक है. जिसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. इसका बजट करीब 400 करोड़ रुपये था. (फोटो: IMDb)

Singham Again

Singham Again: रोहित शेट्टी की कॉप फ्रेंचाइजी की फिल्म सिंघम भी इस लिस्ट में शुमार है. जिसका बजट 350 – 375 करोड़ रुपये था. अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण नजर आए थे. (फोटो: IMDb)

Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan: इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म बड़े मियां छोटे मियां  भी हैं जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे.  इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने विदेश की लोकेशन, स्टंट और विजुअल पर खूब खर्चा किया था. 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. (फोटो: IMDb)

Jawan

Jawan: एटली के निर्देशन में बनी जवान भी सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसमें शाहरुख खान नयनतारा नजर आए थे. इसका बजट करीब 350 करोड़ रुपये था. जिसके लिए शाहरुख खान को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला. (फोटो: IMDb)

Tiger 3

Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ रुपये था. (Image: IMDb)

Pathaan

Pathaan: शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान सुपरहिट फिल्म थी. जिसका बजट 250 करोड़ रुपये है. (Image: IMDb)

Fighter

Fighter: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर 250 करोड़ रुपये था. (Image: IMDb)

Maidaan

Maidaan: अजय देवगन की फिल्म मैदान 235 करोड़ रुपये था. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी. (Image: IMDb)

homeentertainment

वो 10 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में मेकर्स ने खाली कर दी तिजोरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments