Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारशराबबंदी के बीच नगर परिषद कार्यालय में शराब पार्टी: किशनगंज में...

शराबबंदी के बीच नगर परिषद कार्यालय में शराब पार्टी: किशनगंज में 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनी, नप अध्यक्ष बोले- ‘संदिग्ध कर्मी कार्य से दूर’ – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज नगर परिषद कार्यालय परिसर में शराब पार्टी का मामला सामने आया है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद यह घटना हुई है। इस घटना से जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस घटना से लोग प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सवाल खड़ा कर रहे है।

.

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उन्हें सोमवार 23 जून को कार्यालय परिसर में शराब पार्टी करने की सूचना मिली है। बिहार में शराब का सेवन करना कानून का उल्लंघन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सशक्त कमेटी की बैठक बुलाई गई।

3 सदस्यीय जांच कमेटी के गठन का निर्णय

बैठक में 3 सदस्यीय जांच कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने आगे कहा कि, ‘कमेटी दोषी कर्मियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की सिफारिश करेगी। जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध कर्मियों को कार्य से दूर रखा जाएगा।’ जल्द से जल्द मामले की जांच कर इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले की जानकारी तब मिली जब कार्यालय परिसर में शराब की बोतल मिली थी। इस मामले में कितने लोग शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments