Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरातशराबबंदी वाले गुजरात के सूरत में शराब पार्टी पर रेड: फ्लैट...

शराबबंदी वाले गुजरात के सूरत में शराब पार्टी पर रेड: फ्लैट में पार्टी करते 17 हाई-प्रोफाइल युवक गिरफ्तार, कारोबारी से लेकर स्टूडेंट – Gujarat News



गुजरात में सूरत शहर के पॉश इलाके वेसू में शनिवार देर रात एक हाईप्रोफाइल शराब पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 17 लोगों को पकड़ा। सभी को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पकड़े गए 17 लोगों में से 5 के अल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव पाए गए

.

वेसू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मंगलम पैलेस सोसाइटी की 11वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर ए/1101 में चल रही शराब पार्टी में छापा मारा और वहां मौजूद 17 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। इनमें व्यापारी, नौकरीपेशा और एक स्टूडेंट भी शामिल हैं। मौके से शराब भरी दो बोतलें, दो खाली बोतलें भी जब्त की गईं।

सभी आरोपियों को जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। सभी के खिलाफ शराब पीने और अवैध रूप से शराब रखने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार 17 युवकों में से ज्यादातर व्यापारी या नौकरीपेशा हैं। ये सभी शहर के प्रतिष्ठित इलाकों जैसे वेसु, अलथाण, सिटी लाइट, अडाजन, रुसतमपुरा, वराजा, घोड़दौड़ रोड और नानपुरा के निवासी हैं।

फ्लैट मालिक राहुल निर्मलकुमार जैन और अन्य आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि पार्टी के लिए शराब उनके दोस्त रचित राजीव खटोर ने उपलब्ध कराई थी। पुलिस अब इस फरार सप्लायर की तलाश में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद शराब सप्लाई नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments