जैसलमेर। रामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी शिवलाल को पकड़ा।
पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी शिवलाल मेघवाल (24) निवासी पारेवर पर एक रात्रि के समय घर की छत पर सोई महिला के साथ गलत हरकत करने के आरोप लगे थे। रामगढ़ पुलिस ने जांच कर आरोपी शिवलाल
.
रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया- एक पीड़ित महिला ने रामगढ़ थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि 26 जून की रात्रि में मेरे घर के छत पर शिवलाल पुत्र दानाराम मेघवाल निवासी पारेवर आया जो कि शराब के नशे में धुत था। उसने मेरे कपड़े व हाथ-पैर खींच कर छेड़छाड़ की। रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
महिला से छेड़छाड़ के मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवलाल पुत्र दानाराम मेघवाल निवासी पारेवर को पूछताछ कर गिरफ्तार किया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी शिवलाल को पकड़ने में रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ले साथ ASI प्रेमशंकर, कॉन्स्टेबल मालाराम, रामस्वरूप व महिला कॉन्स्टेबल खेतु शामिल रही।