Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशशराब गोदाम से 5 लाख से अधिक का गबन: आजमगढ़ में...

शराब गोदाम से 5 लाख से अधिक का गबन: आजमगढ़ में कर्मचारियों ने किया खेल दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस – Azamgarh News



आजमगढ़ में देशी शराब के गोदाम के कर्मचारियों ने ₹500000 से अधिक का किया गबन।

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में देशी शराब के गोदाम के कर्मचारी रवि कुमार सिंह के ऊपर 5 लाख से अधिक रुपए के गबन का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत गोदाम की मालकिन मोहिता जायसवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में

.

और सारा कार्य देखते थे। जिसके सहयोग के लिए सतीश यादव पुत्र अमरेज यादव निवासी ग्राम अखईपुर, पोस्ट-पिहार आजमगढ़ और रोहित यादव पुत्र मिठाई लाल यादव निवासी धर्मापुर जौनपुर रखे हुए हैं। जिसमें सतीश यादव के पास पार्टियों से नकदी लेनदेन व अन्य जिम्मेदारी थी। रोहित यादव के पास कप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी है। रवि कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह के पास व्यवस्थापन के साथ कैश लेनदेन एवं बैंक में जमा करना, बैंक से कंपनी को पैसा ट्रांसफर करना एवं कैश व गोदाम के रखरखाव की जिम्मेदारी थी।

24 अगस्त 2025 को जब गोदाम और नगदी के निरीक्षण में रुपये 5,02,948 कम पाया गया जो की रवि कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह द्वारा गबन किया गया है। उस समय मौजूद नहीं था। मोबाइल पर बात करने पर बताया गया की उसके द्वारा पैसा कही रखा हुआ है। आकर देगा। बाद में बताया गया कि उसके द्वारा खर्च कर दिया गया है और जो करना है कर लो पैसा नहीं दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा मैं नहीं आऊंगा।

धमकी के बाद पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने के बाद गोदाम की मालकिन मोहिता जायसवाल ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments