डॉक्टर अनुराग शर्मा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर निदेशालय के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
शराब पीकर टोंक के सरकारी सआदत अस्पताल पहुंचने वाले डॉ.अनुराग शर्मा को कार्यमुक्त कर दिया है। उसे अब जयपुर मुख्यालय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय जयपुर के लिए रिलीव कर दिया है।
.
सआदत अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा ने बताया कि कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के आदेश पर सआदत अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ.अनुराग शर्मा को आज ही जयपुर के लिए यहां से कार्यमुक्त कर दिया है। हालांकि पीएमओ बैरवा की ओर से जारी किए रिलीव आदेश में डॉक्टर शर्मा को कार्यमुक्त करने का कारण प्रशासनिक बताया है।
घटना सआदत हॉस्पिटल की सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे की थी। घटना से वार्ड में मौजूद मरीज असहज हो गए और स्टाफ से डॉक्टर को वहां से हटाने के लिए कहा।
लेकिन स्टाफ डॉक्टर की इस शर्मनाक हरकत को देखता रहा। सूचना पीएमओ तक पहुंची, जिनकी दखल के बाद डॉक्टर को व्हील चेयर पर बैठाकर घर तक पहुंचाया गया।
पहले देखिए- शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें
डॉ. अनुराग शर्मा अस्पताल के वार्ड 20 में नशे में फर्श पर गिरे हुए।

पीएमओ के निर्देशों के बाद डॉ. अनुराग शर्मा को व्हील चेयर पर बैठाया गया।

स्टाफ व्हील चेयर पर बैठाकर डॉक्टर को उनके घर छोड़ा गया।

डॉक्टर अनुराग शर्मा को कार्यमुक्त के करने के आदेश की प्रति।
पढ़ें ये खबर भी…
अस्पताल में नशे में पहुंचा डॉक्टर,मरीजों के सामने टॉयलेट किया:लड़खड़ाते हुए फर्श पर गिर पड़ा, व्हील चेयर पर घर छोड़ना पड़ा

टोंक के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में सोमवार रात शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सीनियर मेडिकल ऑफिसर रात को नशे में हॉस्पिटल पहुंचा। (पढ़ें पूरी खबर)

