Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडशशि कपूर की दीवानी थी मां, खास रखा बेटे का नाम, 7.5...

शशि कपूर की दीवानी थी मां, खास रखा बेटे का नाम, 7.5 करोड़ रुपए की शर्त जीत बना बेस्ट डायरेक्टर, जानते हैं नाम?


Last Updated:

ये उस डायरेक्टर का कहानी है, जिन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ हिट फिल्में दीं. फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता और यश चोपड़ा के संदेह के बावजूद अपनी क्रिएटिविटी से पहचान बनाई. चलिए बताते हैं ये कौन हैं…

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’, यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन में चार सुपरहिट्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली ‘हम तुम’ के डायरेक्टर, और अपने प्रोडक्शन हाउस से ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ जैसी फैंटेसी लाने वाले क्रिएटिव जीनियस, कुणाल कोहली का जन्म 28 अक्टूबर 1970 को हुआ. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor,  Kunal Kohli Films,  Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

उनकी मां, यश कोहली, शशि कपूर की बड़ी फैन थीं. इसलिए उनका नाम शशि कपूर के बेटे कुणाल के नाम पर रखा गया. टीवी इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत करने से पहले कुणाल कोहली ने 20 से अधिक म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किए थे. इनमें अलीशा चिनॉय और बल्ली सागू जैसे सिंगर्स के गाने भी शामिल हैं.

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘त्रिकोण’ से बतौर डायरेक्टर टीवी इंडस्ट्री में पदार्पण किया. फिर ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ से 2002 में यशराज फिल्म्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसे सितारे थे. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

हालांकि, ये फिल्म भारत में फ्लॉप रही, लेकिन ओवरसीज में हिट हुई. 2004 में आई ‘हम तुम’ ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दी. करण (सैफ अली खान) और रिया (रानी मुखर्जी) की रोमांटिक कॉमेडी ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि कुणाल को फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी दिलाया. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

वह भी यश चोपड़ा की ‘वीर-जारा’ को हराकर. 2006 में आई उनकी फिल्म ‘फना’ में आमिर खान और काजोल की जोड़ी ने थ्रिलर रोमांस का नया आयाम दिखाया, जो भारत और विदेश दोनों में सुपरहिट रही. कुणाल कोहली ने यश चोपड़ा के लिए चार फिल्में डायरेक्ट कीं, जिनमें ‘तेरी मेरी कहानी’ भी शामिल है. 2008 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी कुणाल कोहली प्रोडक्शंस शुरू की, जिसकी पहली फिल्म ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ थी. ‘नेक्स्ट एंटी’ से साउथ सिनेमा में भी कदम रखा. एक्टिंग, राइटिंग और प्रोडक्शन में हाथ आजमाने वाले कुणाल आज भी रोमांटिक स्टोरीज को नए अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी कई फिल्में हैं जिन्होंने अपने जमाने की सोच को चुनौती दी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हम तुम’ ऐसी ही एक फिल्म है. आज इसे भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है, यहां तक कि फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता की किताब ’50 फिल्म्स दैट चेंज्ड बॉलीवुड’ में भी इसका जिक्र है. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

लेकिन इस फिल्म की सफलता की कहानी आसान नहीं थी. यह एक ऐसा किस्सा है, जहां निर्देशक कुणाल कोहली को न सिर्फ अपनी कहानी पर दुनिया का भरोसा जीतना पड़ा, बल्कि उन्हें अपने गुरु और दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के भारी संदेह का भी सामना करना पड़ा. 2000 के दशक की शुरुआत में यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की पहचान भव्य प्रेम कहानियों और बड़े बजट की मल्टी-स्टारर फिल्मों से होती थी. कुणाल कोहली जब ‘हम तुम’ की स्क्रिप्ट लेकर यश चोपड़ा के पास पहुंचे, तो उन्होंने जिस तरह की सरल और पश्चिमी शैली की रोमांटिक कॉमेडी का प्रस्ताव रखा, वह वाईआरएफ के पारंपरिक फॉर्मूले से बिल्कुल अलग थी. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

कोहली ने कई इंटरव्यू में बताया है कि यश जी ने उनकी पिछली फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ (जो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली थी) का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ‘हम तुम’ तो उस फिल्म के सामने ‘मुगल-ए-आजम’ लगती है. यह मजाक यश चोपड़ा के गहरे संशय को दर्शाता था कि एक ‘बस बातचीत’ वाली फिल्म बिना किसी बड़े एक्शन या ड्रामे के कैसे चलेगी. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

यश चोपड़ा के संदेह का सबसे बड़ा प्रमाण फिल्म का बजट था. उन्होंने कोहली को फिल्म बनाने के लिए सिर्फ 7.5 करोड़ रुपए का छोटा बजट दिया. यह उस समय वाईआरएफ की बड़ी फिल्मों जैसे ‘धूम’ या ‘वीर-जारा’ के मुकाबले बहुत ही कम था. यश चोपड़ा ने कुणाल कोहली के सामने यह शर्त भी रखी थी, ‘अगर फिल्म अच्छी नहीं बनी, तो मैं अपना नाम निर्माता के तौर पर इस पर नहीं दूंगा.’ इस छोटे बजट में कुणाल कोहली को लीड पेयर (सैफ अली खान और रानी मुखर्जी) के साथ एम्स्टर्डम और दिल्ली जैसे स्थानों पर आउटडोर शूट करना था, जो एक बड़ी चुनौती थी. सैफ अली खान ने भी शुरू में असहजता जाहिर की थी क्योंकि उन्हें लगा था कि निर्देशक उन्हें कास्ट करने को लेकर खुद संशय में थे. 

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

कुणाल कोहली की मेहनत और सैफ-रानी की केमिस्ट्री ने इस संदेह को गलत साबित कर दिया. जब फिल्म बनकर तैयार हुई और यश चोपड़ा ने फाइनल कट देखा, तो उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया. यश चोपड़ा तुरंत कुणाल कोहली के पास गए और उन्हें गले लगाकर कहा कि ‘आप सही थे, मैं गलत था. यह एक खूबसूरत फिल्म है और मैं गर्व से इस पर अपना नाम दूंगा.’ फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

Kunal Kohli, Kunal Kohli Birthday, happy birthday Kunal Kohli Kunal Kohli name connection with Shashi Kapoor, Kunal Kohli Films, Kunal Kohli TV Shows, Kunal Kohli and Yash Chopra, कुणाल कोहली, यश चोपड़ा

‘हम तुम’ हिट रही, जिसने अपने छोटे बजट के मुकाबले चार गुना से अधिक कमाई की. उसी साल, कुणाल कोहली को फिल्म ‘हम तुम’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. संयोगवश, इस श्रेणी में उनके गुरु यश चोपड़ा को भी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वीर-जारा’ के लिए नामांकित किया गया था. फोटो साभार: @kunalkohli/Instagram

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

यश चोपड़ा से 7.5 करोड़ रुपए की शर्त जीत बना बेस्ट डायरेक्टर, जानते हैं नाम?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments