इस्लामाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में विस्फोट के बाद लोगों में दहशत फैल गई।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को इस्लामाबाद कोर्ट में हुए सुसाइड अटैक के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।
राजधानी इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास मंगलवार को दोपहर 1 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) जोरदार धमाका हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 36 घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी जियो न्यूज के मुताबिक, यह विस्फोट एक सुसाइड अटैक था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर का सिर घटनास्थल पर मिला है, जिससे आत्मघाती हमले की पुष्टि हुई है।
घटना के बाद पीएम शहबाज ने बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा- अब समय आ गया है कि दुनिया भारत की इन साजिशों की निंदा करे। भारत का यह चेहरा अब पूरे दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है।
पीएम शहबाज ने आगे कहा, “हम बेगुनाह पाकिस्तानियों का खून बर्बाद नहीं होने देंगे। हम आतंकवाद को मिटाने तक संघर्ष जारी रखेंगे।”
धमाके की 4 तस्वीरें…

इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के पास धमाका हुआ।

विस्फोट से पार्किंग एरिया में खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

धमाके से चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया।
रक्षामंत्री बोले- देश जंग की हालत में
इस हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि देश अब ‘जंग की स्थिति’ में है। उन्होंने इस हमले के लिए अफगान सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
आसिफ ने कहा कि यह हमला दिखाता है कि अब यह लड़ाई सिर्फ सीमा इलाकों तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे देश में फैली हुई है।
उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ यह पूरा पाकिस्तान का युद्ध है और सेना अपने बलिदानों से देश को सुरक्षा का एहसास करा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ऐसे किसी भी हमले को अब बॉर्डर इलाकों या शहरी इलाकों में बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हमले का जवाब दिया जाएगा।
धमाके के बाद अदालत परिसर को खाली कराया गया
धमाके के समय कोर्ट हाउस इलाके में भारी ट्रैफिक था, जिसके कारण आसपास खड़े कई लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया।
धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। अदालत परिसर को खाली करा लिया गया, वकीलों, न्यायाधीशों और अन्य नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
न्यायिक परिसर के पीछे से लोगों को बाहर जाने की अनुमति दी गई, जबकि न्यायाधीशों को भी वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।
एक दिन पहले आर्मी ने कॉलेज पर हमले की साजिश नाकाम की थी
इस्लामाबाद धमाके से एक दिन पहले पाकिस्तानी आर्मी ने खैबर पख्तूनख्वा के वाना शहर में एक आर्मी कॉलेज पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया था।
एजेंसी एपी (AP) के मुताबिक, 6 पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके इस कॉलेज पर हमला करने पहुंचे थे। वाना इलाका लंबे समय से पाकिस्तानी तालिबान, अल-कायदा और अन्य चरमपंथी संगठनों का गढ़ माना जाता है।
सेना की कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए थे, जबकि 3 आतंकी कॉलेज कैंपस में घुसने के बाद एक इमारत में घिर गए। पुलिस अधिकारी आलमगीर महसूद के मुताबिक, सभी कैडेट, प्रशिक्षक और स्टाफ सुरक्षित हैं।
हालांकि, इस हमले में करीब 16 नागरिक और कुछ सैनिक घायल हुए और कॉलेज के पास बने कई घरों को भी नुकसान पहुंचा।
इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में 7 दिन पहले धमाका हुआ था
इससे 7 दिन पहले 4 नवंबर को इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट भवन के बेसमेंट कैंटीन में एक जोरदार गैस सिलेंडर धमाका हुआ था। इसमें 12 लोग घायल हुए थे।
धमाके की आवाज पूरे भवन में गूंजी, जिससे जजों, वकीलों, स्टाफ और विजिटर्स में दहशत फैल गई थी। कोर्ट की कार्यवाही तुरंत रोक दी गई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को पीआईएमएस और पॉलीक्लिनिक अस्पताल पहुंचाया।
इस्लामाबाद पुलिस के आईजी अली नासिर रिजवी ने बताया कि धमाका सुबह 10:55 बजे कैंटीन के बेसमेंट में हुआ था। कई दिनों से गैस लीक की शिकायत थी, जो एयर कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत के दौरान फट गया।
ज्यादातर घायल टेक्नीशियन थे। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच की और बताया था इसमें कोई विस्फोटक शामिल नहीं था।
————————————–
ये खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान में आर्मी चीफ मुनीर प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति से ज्यादा ताकतवर: तीनों सेनाओं के मुखिया, परमाणु हथियार की कमांड मिलेगी; संसद के ऊपरी सदन से बिल पास

पाकिस्तान में आसिम मुनीर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी ज्यादा ताकतवर होने जा रहे हैं। उन्हें तीनों सेनाओं का चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाया जा रहा है। यह पद मिलते ही उन्हें परमाणु हथियारों की कमांड मिल जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान अलर्ट:पाकिस्तानी जेट राजस्थान सीमा के पास गश्त कर रहे; भारत ने बॉर्डर के पास हाईवे पर उतारा जगुआर

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।
आज दिल्ली में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

