Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशशाजापुर में चोरी की बाद बरामद, आरोपी गिरफ्तार: फरियादी की शिकायत...

शाजापुर में चोरी की बाद बरामद, आरोपी गिरफ्तार: फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा – shajapur (MP) News



शाजापुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक चोरी की बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बस स्टैंड स्थित हेयर सैलून से चोरी हुई बाइक के मामले में की गई।

.

यह था मामला

फरियादी अशोक राठौर ने 8 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली में बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

इसके बाद थाना प्रभारी संतोष वाघेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की। तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोबर सिंह राजपूत (35), पिता गोपाल सिंह राजपूत, निवासी सारसी, थाना मोहन बड़ोदिया, जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक (MP42MJ3444) बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार शाम 5 बजे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments