शाजापुर के पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने जिले में विभिन्न अपराधों में फरार तीन आरोपियों पर नकद इनाम की घोषणा की है।
.
कोतवाली थाने में दर्ज मामले में फरार आरोपी शैलेन्द्र उपाध्याय पर 3 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। शैलेन्द्र उज्जैन के रेल्वे कालोनी माधवनगर फ्रीगंज का रहने वाला है।
शुजालपुर थाने के एक मामले में फरार दो भाइयों सत्तार और असलम पर 7-7 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। दोनों आरोपी उज्जैन के आगर नाका क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

