बक्सर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकद राशि, दस्तावेज, मोबाइल फोन और शादी से संबंधित सामान बरामद हुआ है।मामला राजस्थान के ब्यावर जिले के निवासी अशोक कुम
.
एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने गुड़िया मिश्रा उर्फ संगीता देवी, प्रमोद दूबे उर्फ दारा और पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय उर्फ खुशबू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दूसरे राज्यों के लोगों को कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाते थे। शादी की बात पक्की होने पर गहने और तैयारी के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाते थे।
प्रमोद दुबे ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के लोग बिहार की लड़कियों से शादी करने को तैयार रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर वह और उसकी पत्नी गुड़िया मिश्रा लोगों को ठगते थे। पार्वती कुमारी गिरोह की सदस्य थी, जिसकी तस्वीरें दिखाई जाती थीं। गिरोह ने ऐसी कई वारदातें की हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरामद की सामान
1,42,000 रुपए नगद, 21 लोगों के आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 4 स्मार्टफोन, 4 साड़ियां, अग्रिम कार्रवाई जारी, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाशनगर थाना में विधिवत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।