Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारशादी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा: बक्सर पुलिस...

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा: बक्सर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकदी और दस्तावेज बरामद – Buxar News



बक्सर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकद राशि, दस्तावेज, मोबाइल फोन और शादी से संबंधित सामान बरामद हुआ है।मामला राजस्थान के ब्यावर जिले के निवासी अशोक कुम

.

एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने गुड़िया मिश्रा उर्फ संगीता देवी, प्रमोद दूबे उर्फ दारा और पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय उर्फ खुशबू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दूसरे राज्यों के लोगों को कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाते थे। शादी की बात पक्की होने पर गहने और तैयारी के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाते थे।

प्रमोद दुबे ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के लोग बिहार की लड़कियों से शादी करने को तैयार रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर वह और उसकी पत्नी गुड़िया मिश्रा लोगों को ठगते थे। पार्वती कुमारी गिरोह की सदस्य थी, जिसकी तस्वीरें दिखाई जाती थीं। गिरोह ने ऐसी कई वारदातें की हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरामद की सामान

1,42,000 रुपए नगद, 21 लोगों के आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 4 स्मार्टफोन, 4 साड़ियां, अग्रिम कार्रवाई जारी, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाशनगर थाना में विधिवत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments