लखनऊ के पारा इलाके में शादी से इंकार करने पर दबंगों ने युवती को अगवा करने का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। युवती को बचाने आए परिवार को भी मारा। पीड़िता की मां की तहरीर पर पारा पुलिस चार नामजद सह
.
पारा निवासी युवती की मां ने बताया कि सौरभ उनकी बेटी पर शादी करने का दबाव बना रहा था। बेटी करने के लिए बेटी ने मना कर दिया। इसके बाद से परेशान कर रहा था। 31 मई को देर शाम सौरभ, उसके पिता सुरेश, कुनाल, सौरभ के दोनों जीजा सहित करीब 10 लोग जबरन घर में घुस गए।
भीड़ जुटता देख भागे आरोपी
गाली गलौज करते हुए बेटी के जबरन अपने साथ शादी के लिए खींचकर ले जाने लगे। जिसका युवती के भाई व पिता ने विरोध किया तो लाठी डंडे से पीटने लगे। पिता व भाई को पीटता देख युवती बीच में आ गई। इस पर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे भी मारने लगे। दबंगों ने घर की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनको भी डंडों से मारा।
शोर शराबा होत मोहल्ले में भीड़ जुट गई। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंपेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। दोनों में रंजिश के चलते मारपीट की बात सामने आई है। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

