शिवपुरी जिले के पिछोर में शनिवार को डाक सेवाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया पोस्ट की दो नई और आधुनिक सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की
.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह पहल डाक विभाग को तेज, आधुनिक और भरोसेमंद लॉजिस्टिक नेटवर्क के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में समयबद्ध डिलीवरी सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है और स्पीड पोस्ट 24 व 48 इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं।
इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सिंधिया का अभिनंदन किया।
आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि इन सेवाओं से ई-कॉमर्स कंपनियों, व्यापारियों, सरकारी विभागों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। छोटे व्यापारी और उद्यमी अब कम लागत में तेज डिलीवरी के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे।
इस अवसर पर पिछोर उप-डाकघर के नवीनीकरण का लोकार्पण भी किया गया, जिस पर लगभग 2 लाख रुपए की लागत आई है। साथ ही 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई अत्याधुनिक उप-डाकघर इमारत का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया।
प्रस्तावित नई इमारत में आधुनिक काउंटर, डिजिटल लेन-देन की सुविधाएं, बेहतर प्रतीक्षालय, कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित कार्यस्थल और दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल व्यवस्थाएं होंगी। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर डाक सेवाओं के साथ एक आधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र उपलब्ध होगा।

सिंधिया ने नई अत्याधुनिक उप-डाकघर इमारत का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया।
इंडिया पोस्ट केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं संबोधन में सिंधिया ने कहा कि आज इंडिया पोस्ट केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंकिंग, बीमा, आधार, डिजिटल भुगतान, पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी भारत को जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है। सरकार का उद्देश्य डाकघरों को “वन-स्टॉप सर्विस सेंटर” के रूप में विकसित करना है।
यह भी पढ़ें…
TMC को लेकर कहा-‘सब जानते हैं गंगा UP-बिहार से होकर कहां जाती है’

तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालिया घटनाक्रम के बावजूद सभी जानते हैं कि गंगा उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर कहां जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समय भी आने वाला है। पूरी खबर पढ़िए…
शिवपुरी में 40 मिनट में अतिक्रमण हटा तो कलेक्टर-एसडीएम के लिए ताली बजवाई

शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में सिंधिया के समक्ष खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण की शिकायत की। सिंधिया ने कहा कि उन्हें खेल मैदान पर कब्जे की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी और कलेक्टर को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मंच पर घोषणा की कि खेल मैदान से अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है।
यह सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को मंच पर बुलाया और उनकी सराहना की। पूरी खबर पढ़िए…

