Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशशिवराज सिंह चौहान ने दद्दा धाम में पूजन किया: कहा- कटनी...

शिवराज सिंह चौहान ने दद्दा धाम में पूजन किया: कहा- कटनी की हवाएं, कैमूर की पहाड़ियां और नर्मदा तट भी बोल रहा दद्दा जी – Katni News


गृहस्थ संत परम पूज्य गुरुदेव पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरुवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी पहुंचे। उन्होंने दद्दा धाम परिसर में स्थित पूज्य दद्दा जी के

.

केंद्रीय मंत्री चौहान ने महोत्सव के तहत आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में विधिवत पूजन-अर्चन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने दद्दा जी के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की और कहा कि कटनी की फिजाएं, कटनी की हवाएं, कैमूर की पहाड़ियां और नर्मदा तट भी बोल रहा दद्दा जी, चारों तरफ दद्दा जी हैं, उनकी गूंज और सानिध्य हर तरफ उपस्थित नजर आ रही है।

इसी महोत्सव में सागर की सांसद लता वानखेड़े ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सांसद वानखेड़े ने पूज्य दद्दा जी के समाधि स्थल पर पहुंचकर नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि दद्दा जी जैसे महान संत का सान्निध्य और उनके आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके उपदेश जीवन में सत्य, सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments