Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारशिवहर में हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार: पुलिस-एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पिस्तौल...

शिवहर में हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार: पुलिस-एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद – Sheohar News



शिवहर में संयुक्त कार्रवाई के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपी को ले जाती पुलिस टीम।

शिवहर जिले में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक हथियारबंद युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान परदेशिया निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गई हैं।

.

नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस और एसएसबी की टीम ने परदेशिया इलाके में छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल एक युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा है या नहीं। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण के प्रयासों के तहत एक बड़ी सफलता है।

आगामी चुनावों को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments