Monday, July 7, 2025
Homeखेलशुभमन गिल ने रचा इतिहास! इंग्लैंड में दोहरा शतक ठोकने वाले बने...

शुभमन गिल ने रचा इतिहास! इंग्लैंड में दोहरा शतक ठोकने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज



<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की सीमिंग और स्विंगिंग पिचों पर टिककर बल्लेबाजी करना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज वहां की पिच पर दोहरा शतक ठोक दे, तो वह अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल तीन बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. इस खास सूची में हाल ही में शामिल हुए हैं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल,जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन के दूसरे टेस्ट में शानदार 269 रनों की पारी खेली. आइए आपको बताते हैं बाकी दो दिग्गजों के बारे में जिन्होंने इंग्लिश पिच पर ये कारनामा किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुनील गावस्कर&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक सुनील गावस्कर, इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने थे. 1979 के ओवल टेस्ट में उन्होंने चौथी पारी में 221 रन बनाकर एक अविश्वसनीय मिसाल कायम की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत को जीत के लिए 438 रनों का लक्ष्य मिला था, और गावस्कर ने चेतन चौहान के साथ 213 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की शुरूआत की. उन्होंने 443 गेंदों में 21 चौकों के साथ 221 रन बनाए थे. भारत टी ब्रेक तक 304 रनों पर 1 विकेट के स्कोर पर पहुंच चुका था जिससे भारत की जीत की उम्मीदें जगी गई थी. टी ब्रेक के बाद गावस्कर के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और भारत 429/8 पर रुक गया और सिर्फ 9 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा. वो मैच भले ही ड्रॉ हुआ, लेकिन यह पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बेमिसाल चौथी पारी मानी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राहुल द्रविड़&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">"द वॉल" के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम टेस्ट क्रिकेट प्लेयर के तौर पर गर्व से लिया जाता है. 2002 में ओवल टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 217 रन बनाए. यह पारी उस समय आई जब भारत की टीम 515 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी. द्रविड़ ने 468 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 217 रन बनाए थे. वह इस पारी के दौरान लगभग 11 घंटे तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी वी एस लक्ष्मण के साथ लंबी साझेदारियां कीं. उनकी लक्ष्मण के साथ 5वीं विकेट की साझेदारी ओवल में भारत के लिए एक रिकॉर्ड बनी. यह टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था, लेकिन द्रविड़ की यह धीर-गंभीर पारी इतिहास में दर्ज हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शुभमन गिल&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2025 की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन 114* के स्कोर से आगे खेलते हुए, गिल ने 269 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपना पहला टेस्ट का दोहरा शतक जड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">यह पारी ना सिर्फ गिल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनी, बल्कि उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए.यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा 1990 में बनाया गया 179 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.</p>
<p style="text-align: justify;">गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ 203 रनों की साझेदारी निभाई, फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ पारी को 500 के पार पहुंचाया. 387 गेंदों की इस पारी में गिल ने भारतीय पारी को पूरी तरह से सुरूक्षित स्थिति में पहुंचा दिया है.</p>



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments