Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यराजस्तानशेखावाटी यूनिवर्सिटी में ABVP, गर्ल्स कॉलेज में NSUI का विरोध-प्रदर्शन: एग्जाम...

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में ABVP, गर्ल्स कॉलेज में NSUI का विरोध-प्रदर्शन: एग्जाम रिजल्ट में लापरवाही का आरोप, NSP की स्काॅलरशिप वेरिफिकेशन डेट बढ़ाने की मांग – Sikar News



सीकर‌ की शेखावाटी यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन ABVP ने एग्जाम रिजल्ट्स में लापरवाही का विरोध जताया। वहीं, गर्ल्स कॉलेज में छात्र संगठन NSUI की छात्राओं ने एग्जाम रिजल्ट में देरी के चलते सैकंड इयर की छात्राओं के लिए स्काॅलरशिप वेरिफिकेशन डेट बढ़ाने की

.

इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया यूनिवर्सिटी ने पहले व दूसरे सेमेस्टर में माइनर पेपर नहीं हुए, जिन्हें अब तीसरे व चौथे सेमेस्टर के साथ जोड़ा गया है। ‘ड्यू’ पेपर दिखाने के कारण हजारों मेधावी छात्र इंस्पायर अवार्ड, NSP और अन्य सरकारी छात्रवृत्तियों से वंचित हो रहे हैं। यह अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सेमेस्टर परीक्षा में एक वर्ष का अंतराल होने पर विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं। साथ ही, पीजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट के फॉर्म भरने में भी समस्या आ रही है। सेमेस्टर परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन फॉर्म नहीं भरवाए जा रहे हैंं।

ABVP राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उत्तम चौधरी ने बताया कि शेखावाटी यूनिवर्सिटी केवल फीस वसूली का केंद्र बनकर रह गया है। परीक्षा परिणामों और पोर्टल की खामियों के कारण स्टूडेंट्स को मानसिक तनाव दे रहा है। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समय रहते इन विसंगतियों को दूर अपडेट नहीं किया, तो ABVP उग्र आंदोलन करेगी। आज के विरोध प्रदर्शन में सतेंद्र योगी, नवीन झाझड़िया, अंकित चाहर, सतवीर मीणा, रितेश चौधरी, राजाराम घील, राजवीर सिंह समेत काफी स्टूडेंट्स शामिल थे।

वहीं, गर्ल्स कॉलेज में NSUI की छात्राओं ने NSP छात्रवृत्ति की वेरिफिकेशन डेट बढ़ाने की मांग की है। छात्रा प्रतिनिधि अभिलाषा रोहिला ने बताया कि छात्रवृत्ति वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी लेकिन समय पर परिणाम नहीं आने के कारण बहुत सी छात्राएं दस्तावेज जमा नहीं करवा पाईं। इसलिए स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए डेट बढ़वाने की मांग को‌ लेकर ज्ञापन दिया है।

NSUI इकाई अध्यक्ष ममता गुर्जर ने कहा कि गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के हाॅस्टल में सरकारी प्रशासन के कार्यालय काबिज हैं। गर्ल्स हाॅस्टल का कैंपस खाली करने के आदेश के बावजूद अभी तक ये हॉस्टल खाली नहीं किया गया है। इसलिए आज गर्ल्स हॉस्टल खाली करवाने के साथ ही NCC ओर लाइब्रेरी शुरु करवाने के लिए हायर एजुकेशन कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में NSUI इकाई उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा, अनामिका सैनी, मैना कटारिया, सारिका, इंदु, पिंकु चौधरी, आशा शर्मा, प्रियंका, भूमि शर्मा आदि छात्राएं मौजूद थीं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments