Last Updated:
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ ने कई फिल्मों को प्रेरित किया है. अब ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर सानंद वर्मा ने अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन के दौरान बताया कि कैसे उनका किरदार हेमा मालिनी…और पढ़ें
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में सानंद वर्मा का दिलचस्प रोल है.
- फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को रिलीज होगी.
- सानंद वर्मा टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मशहूर हुई थीं.
एक्टर ने बताया कि शौकी लाल फिल्म की कहानी में कॉमेडी के साथ एनर्जी भी लाता है, फिल्म का एक खास हिस्सा है. सानंद ने शुरू में सोचा था कि उनका किरदार गुटखा चबाता हो, लेकिन सेट पर डायरेक्टर संतोष सिंह के सुझाव पर इसे हटा दिया गया. सानंद ने बताया, ‘मेरा किरदार स्वाभाविक है, इसलिए ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी. मैंने अपनी जिंदगी में कई बातूनी ड्राइवर देखे हैं और ‘शोले’ को 15 बार देखने के बाद बसंती मेरे लिए एक रेफरेंस बन गई.’
शनाया कपूर की तारीफ की
फिल्म के ड्राइविंग सीन्स उत्तराखंड की पहाड़ियों में खतरनाक मोड़ों पर शूट किए गए हैं. सानंद ने बताया, ‘मैं 22 साल से गाड़ी चला रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए आसान और मजेदार था.’ सानंद ने को-एक्टर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने बताया, ‘विक्रांत बहुत ही पेशेवर और गंभीर अभिनेता हैं. उनके साथ काम करना शानदार रहा. शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म में कमाल किया. एक इमोशनल सीन में वह कट के बाद भी रोती रहीं, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दिखाता है. वह विनम्र हैं और उनमें स्टार किड वाला कोई रवैया भी नहीं है.’ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है. फिल्म में शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट और विक्रांत एक ब्लाइंड म्यूजिशियन की भूमिका में हैं. यह रोमांटिक ड्रामा 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें