Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर एक और स्पेशल ट्रेन: रींगस स्टेशन...

श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर एक और स्पेशल ट्रेन: रींगस स्टेशन से हरियाणा के मुसाफिरों को मिलेगी सुविधा, सभी कोच जनरल होंगे – Sikar News



रेलवे ने देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए आज से स्पेशल ट्रेन चलाई है। रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हिसार-फुलेरा-हिसार स्पेशल जनरल कोच ट्रेन क

.

PRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04737, हिसार-फुलेरा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक (4 ट्रिप) चलेगी। ये ट्रेन हिसार से 12 बजे रवाना होकर रात सवा 9 बजे फुलेरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 04738, फुलेरा-हिसार जनरल स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक (4 ट्रिप) चलेगी। ये ट्रेन फुलेरा से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे हिसार पहुंचेगी।

ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में सातरोड, हांसी, भवानी खेडा, भिवानी, मनहेरू, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, जाटूसना, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस और रेनवाल स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी। इस ट्रेन में सभी 11 जनरल कोच होंगे।

गौरतलब है कि बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा व दिल्ली के लिए 3 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इनमें ट्रेन नंबर 09711/09712 कुरूक्षेत्र-फुलेरा अप-डाउन, ट्रेन नंबर 09713/09714 शकूरबस्ती-फुलेरा अप-डाउन और ट्रेन नंबर 04737/04738 हिसार-फुलेरा अप-डाउन शामिल हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments