भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ हो चुका है। उत्तरवाहिनी गंगा तट से कांवरियों की टोलियां “बोल बम” के जयघोष के साथ देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हो रही हैं। इस बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे
.
मालदा रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) शिव कुमार शुक्रवार को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
24 घंटे मेडिकल सुविधा की व्यवस्था
ADRM शिव कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती रहेगी। यात्रियों को तुरंत चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल कैंप की स्थापना की गई है।
साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर
रेलवे अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़िया किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी जवानों की तैनाती की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र और अनाउंसमेंट सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है।
रेल प्रशासन का कहना है कि श्रावणी मेला के दौरान लाखों कांवरियों की आवाजाही होती है, ऐसे में उनकी सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

