श्रावस्ती1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रावस्ती के तहसील जमुनहा में न्यू मॉडर्न बार एसोसिएशन के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं की बीते गुरुवार को बैठक हुई। वहीं इस बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। जिस पर आज शुक्रवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दिनभर विरत रहे।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम न्यायिक कोर्ट के पेशकार रामकुमार द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद इदरीश खान के साथ अभद्रता की गई। वहीं इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने पेशकार को उनके वर्तमान पद से हटाकर किसी अन्य पद पर स्थानांतरित करने की भी मांग की है।

जमुनहा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम न्यायालय के पेशकार रामकुमार का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सीनियर एडवोकेट मोहम्मद इदरीश के साथ पेशकार द्वारा अभद्रता की गई है।
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया है कि वे तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जब तक पेशकार रामकुमार को उनके वर्तमान पद से हटाकर किसी अन्य पद पर नहीं लगाया जाता। उनका कहना है कि यह उनकी छोटी सी मांग है और इसके पूरा होने पर वे अपने कार्य पर वापस फिर लौट आएंगे।