श्रावस्ती9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रावस्ती में बिजली बिल राहत योजना (UPPCL OTS Scheme 2025-26) के पहले चरण में 18 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया जमा हुआ है। इस योजना का लाभ 18,017 उपभोक्ताओं ने उठाया, जिन्होंने अपने लंबित बिजली बिलों का भुगतान किया।
यह योजना 1 दिसंबर 2025 को शुरू हुई थी और फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। इसका मुख्य उद्देश्य वर्षों से लंबित बिजली बिलों का निपटारा करना और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करना है। योजना के पहले चरण में, उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी गई।

बिजली विभाग के अनुसार, योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से छूट प्रदान की जा रही है। दूसरे चरण में मूलधन पर 20 प्रतिशत और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत की छूट के साथ ब्याज पूरी तरह माफ किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को ₹500 और ₹750 की ब्याज रहित आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इस योजना से उपभोक्ताओं के लंबित बिजली बिलों का समाधान हुआ है और बिजली विभाग के राजस्व में भी वृद्धि दर्ज की गई है। विभागीय अधिकारियों ने शेष उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे योजना की निर्धारित अवधि के भीतर इसका लाभ उठाएं और अपने बकाया बिलों का निस्तारण कर ब्याज तथा पेनाल्टी से मुक्ति पाएं।

