श्रीकरणपुर में हैप्पीनेस फाउंडेशन की वर्षगांठ पर बुधवार को अरोड़वंश धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में हैप्पीनेस फाउंडेशन की वर्षगांठ पर बुधवार को अरोड़वंश धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 8 बजे शुरू हुआ। दोपहर तक 130 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया।
.
शिविर में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई। जिला अस्पताल श्रीगंगानगर, रुधिरा ब्लड बैंक और जनसेवा अस्पताल की टीमें रक्त संग्रहण का कार्य कर रही हैं।
हैप्पीनेस फाउंडेशन सामजिक सरोकारों में सक्रिय रहते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और राहत सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाती है। संस्था गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाती है। गंभीर मरीजों को दवाइयां और आपात स्थिति में रक्त भी निःशुल्क मुहैया कराया जाता है।
संस्था को उसके सामाजिक कार्यों के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी तरह के सेवा कार्य और अधिक व्यापक स्तर पर किए जाएंगे। इससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सकेगी।