श्रीगंगानगर के कपड़ा व्यापारी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी की फर्म से लाखों रुपए का कपड़ा उधार ले लिया और बाद में दुकान बंद कर दी। आरोपी अब व्यापारी के पैसे लौटाने से मना कर रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं।
.
न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट, श्रीगंगानगर में दी शिकायत में कृष्ण कुमार मक्कड़ निवासी 35-ए पब्लिक पार्क (श्रीगंगानगर) ने बताया कि उसकी 35-ए पब्लिक पार्क में मेसर्स साहिल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम से फर्म है, जहां थोक में कपड़े का व्यापार होता है। उनकी फर्म से घड़साना की फर्म मैसर्स गर्ग ट्रेडिंग कंपनी के मालिक जनक राज गर्ग और उनके बेटे अंकुश गर्ग ने लाखों रुपए का उधार कपड़ा ले लिया।
आरोपियों ने पहले विश्वास जीता, फिर लाखों का माल बेचकर दुकान बंद कर दी। आरोपी अब कह रहे हैं कि जो करना हो कर लो। पैसे नहीं देंगे। जिसके बाद व्यापारी ने कोर्ट में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुकेश चंद्र कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

