Last Updated:
साल 1987 में ब्लॉकबस्टर, जिसने विलेन की छवि को ही बदलकर रख दिया था. इस फिल्म से एक जाना माना एक्टर सिर्फ अपने दोस्त की वजह से ही बाहर हो गया था. फिल्म को न कर पाने का मलाल इस एक्टर को आज भी है. जानें क्या है उस…और पढ़ें
फिल्म के लीड हीरो के स्टारडम ने छू लिया था आसमान
हाइलाइट्स
- अनुपम खेर को Mr. India से बाहर किया गया था.
- अनिल कपूर ने अनुपम खेर की जगह अमरीश पुरी को लिया.
- मोगैम्बो का किरदार अमरीश पुरी ने अमर बना दिया.
जाने माने निर्देशक शेखर कपूर अपनी शानदार फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. साल 1987 में भी वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए जिसे लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे. उस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम है मिस्टर इंडिया’ क्या आप जानते हैं कि फिल्म में पहले खुंखार विलेन मोगैंबो के किरदार में अनुपम खेर को ऑफर हुआ था. लेकिन दोस्त से मिले धोखे ने उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया.

‘मिस्टर इंडिया’ ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था
रिजेक्शन का एक्टर पर हुआ था असर
बता दें कि ये नेचुरल है. जब कोई आपको प्रोजेक्ट से बाहर कर देता है तो आप अंदर से हिल जाते हो. उस समय मुझे बहुत बुरा लगा. लेकिन आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि फिल्म के लिए वही फैसला सही था. अनुपम खेर ने ये भी शेयर किया कि जब वो FTII में थे, तब उन्होंने जैक निकोल्सन की One Flew Over the Cuckoo’s Nest पांच बार लगातार देखी थी.