Thursday, July 17, 2025
Homeबॉलीवुडश्रीदेवी की फिल्म से दुत्कारा गया था ये सुपरस्टार, दोस्त ने ही...

श्रीदेवी की फिल्म से दुत्कारा गया था ये सुपरस्टार, दोस्त ने ही पीठ में घोंपा खंजर! 1 रोल का ताउम्र रहा मलाल


Last Updated:

साल 1987 में ब्लॉकबस्टर, जिसने विलेन की छवि को ही बदलकर रख दिया था. इस फिल्म से एक जाना माना एक्टर सिर्फ अपने दोस्त की वजह से ही बाहर हो गया था. फिल्म को न कर पाने का मलाल इस एक्टर को आज भी है. जानें क्या है उस…और पढ़ें

फिल्म के लीड हीरो के स्टारडम ने छू लिया था आसमान

हाइलाइट्स

  • अनुपम खेर को Mr. India से बाहर किया गया था.
  • अनिल कपूर ने अनुपम खेर की जगह अमरीश पुरी को लिया.
  • मोगैम्बो का किरदार अमरीश पुरी ने अमर बना दिया.
नई दिल्ली. हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता जिन्होंने करियर में हर तरह के रोल निभाए. अपने एक्टिंग करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. खूंखार विलेन हो या एक भावुक पिता का किरदार हो,हर रोल में उन्होंने जान फूंक दी. लेकिन दोस्त की वजह से इस एक्टर के हाथ से एक ऐसी फिल्म निकल गई थी, जिससे इस स्टार को ताउम्र पहचान मिलती.

जाने माने निर्देशक शेखर कपूर अपनी शानदार फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. साल 1987 में भी वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए जिसे लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे. उस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम है मिस्टर इंडिया’ क्या आप जानते हैं कि फिल्म में पहले खुंखार विलेन मोगैंबो के किरदार में अनुपम खेर को ऑफर हुआ था. लेकिन दोस्त से मिले धोखे ने उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया.

Mr India trivia
‘मिस्टर इंडिया’ ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था

रिजेक्शन का एक्टर पर हुआ था असर

अपनी बात आगे रखते हुए अनुपम ने बताया कि उन्होंने और डायरेक्टर शेखर कपूर ने मोगैम्बो को लेकर एक अलग ही प्लान बनाया था. उनका मानना था कि वो इस किरदार को ज्यादा चालाक और मACHIAVELIAN अंदाज में निभाते. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रोल निभाने का मौका मिलता तो वो मोगैम्बो को उतना सख्त या कठोर नहीं बनाते जैसा कि स्क्रीन पर दिखाया गया. जब मुझे Mr. India से निकालकर अमरीश पुरी को ले लिया गया, तब मुझे जलन हुई. मैं छोटा महसूस कर रहा था. सोचता था कि मुझे क्यों हटाया गया. उस वक्त तक फिल्म का अच्छा-खासा हिस्सा शूट भी हो चुका था.

बता दें कि ये नेचुरल है. जब कोई आपको प्रोजेक्ट से बाहर कर देता है तो आप अंदर से हिल जाते हो. उस समय मुझे बहुत बुरा लगा. लेकिन आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि फिल्म के लिए वही फैसला सही था. अनुपम खेर ने ये भी शेयर किया कि जब वो FTII में थे, तब उन्होंने जैक निकोल्सन की One Flew Over the Cuckoo’s Nest पांच बार लगातार देखी थी.

homeentertainment

श्रीदेवी की फिल्म से दुत्कारा गया था ये सुपरस्टार, दोस्त ने किया था धोखा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments